राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

आज दिनांक 15 जुलाई 2019 को राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ ने अजमेर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। अजमेर संभाग अध्यक्ष राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ एवं राजस्थान लेबर सेल प्रदेशाध्यक्ष लोजपा मयूर कच्छावा ने समस्त कम्प्यूटर शिक्षकों की बैठक ली एवं आगे रणनीती तैयार की। बैठक में वसीम चिशती, हंसराज पथरिया, देवेन्द्र नागौरा, प्रमोद तंवर, रामप्रकाश जोशी सहीत सेकड़ों की संख्या में कम्प्यूटर शिक्षक उपस्थित रहे। मयूर कच्छावा ने बताया की वर्षो से राज्य के 4500 राजकिय विद्यालयों व 127 राजकिय महाविद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा आई सी टी योजनार्न्तगत सुचारू चल रही थी परन्तु 2013 में भाजपा शासन के आते ही अप्रेल 2014 से राजकिय विद्यालयों में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों को हटा दिया गया है तथा हाल ही 28 फरवरी 2019 को तृतीय फेज मे कार्यरत 400 कम्प्यूटर शिक्षको को आप द्वारा हटा दिया गया है। तभी से कम्प्यूटर शिक्षक बेरोजगार हो गये है तथा कम्प्यूटर लैब धूल चाट रही है। और विद्यार्थी कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित हाक गये है। आज के युग मेें कम्प्यूटर शिक्षा एक महती व अनिवार्य है। कच्छावा ने बताया की गत चुनाव पूर्व गहलोत सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षको को राजकिय सेवाओ मे समायोजित करने की घोषणा की थी एवं भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ द्वारा दिये गये बेमियादी धरने में वर्तमान उप मुख्यमंत्री श्री सचिन जी पायलट ने यह वादा किया था की वह कम्प्यूटर शिक्षको को शोषण से मुक्त कर राजकिय सेवाओ मे समायोजित करेंगे। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री श्री सचिन जी पायलट अपने वायदे पूरा करने के बजाय कम्प्यूटर शिक्षको का रोजगार छिन लिया उल्लेखनिय है कि हाल ही में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अयोग्य शिक्षको को कम्प्यूटर शिक्षा की जिम्मेदारी देते हुए नियुक्त किया गया जिससे छात्र छात्राओं भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है जिसका राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ ने एवं कई संघटनों ने कढ़ा विरोध किया था।

मयूर कच्छावा
अजमेर संभाग अध्यक्ष
राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक संघ
9252256860

error: Content is protected !!