झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ 17 को

अजमेर, 16 जुलाई। सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से झूलेलाल चालीहो महोत्सव का शुभारंभ सत्यनारायण भगवान की कथा व चालीहो पूजन से किया गया। पण्डिल रमेश शर्मा व बाबा गागूमल द्वारा पूजन करवाया जायेगा।
समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि झूलेलाल चालीहो उत्सव इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर पर सत्यनारायण भगवान की कथा व चालीहो पूजन से किया गया जिसमें घनश्याम भग्त ने ज्योति झूलण जी जगंदी रहे….. तिनखे सागर छा ब्ोरींदो जिनखे दूल्ह तारे….. भजनों पर भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूजा प्रार्थना के पश्चात् सामूहिक छेज व आम भण्डारा का आयोजन किया गया।
कर्यक्रम में मन्दिर सेवाधारी बाली फेरवाणी, गोविन्द पारवाणी घनश्यामदास, ईश्वर पारवाणी, मोतीराम, किशनचंद केसवणी, राम बलवाणी समिति के नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अजीत पमनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, किशन केवलाणी, दिलीप बूलचंदाणी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
सांस्कृतिक कार्यक्रम कल बुधवार 17 जुलाई शाम 5 बजे संतो द्वारा महाज्योति प्रज्जवलन व पूजन
मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का 17 जुलाई शाम 5 बजे से शुभारम्भ परम पूज्य संतो महात्माओं द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन से की जायेगी। कार्यक्रम कें अंत में 151 दीपकों से दीपदान व महाआरती के साथ आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, ललित भगत,चन्द्र भगत, अशोक सोनी, प्रकाश मोटवाणी, दीपक तेजावत व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य सहित कई कलाकारों द्वारा संगीत व भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 40 दिन तक शहर की विभिन्न कॉलोनी व मन्दिरों में बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना की सेवा की जायेगी। उत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर पर किया जायेगा।

error: Content is protected !!