प्रसाशन ने तुरंत हटाया अतिक्रमण

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 16 जुलाई । कस्बे के महाकाल मुक्ति धाम अन्ता रोड सीसवाली की चार दिवारी के बाहर महाकाल मुक्तिधाम की जगह पर लगी तीन गुमटिया लगाकर अतिक्रमण कर रखा है । महाकाल मुक्ति धाम की गेट के पास लगी तीन गुमटी लगा कर आगे छाया के लिए टापरीया बना रखी है। समिति द्वारा मंगलवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई । ज्ञापन में बताया कि शव यात्रा के साथ आने वाले लोगो के दो पहिया,चारपहिया वाहन खडा करने व बैठने मे परेशानी आती है। वही शव यात्रा के साथ आने वाले बाहरी व स्थानीय लोग उसकी गुमटी पर बैठ जाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार,गाली गलौच किया जाता है। महाकाल सेवा समिति के सदस्यो ने कई बार समझाने का प्रयास किया मगर समिति के सदस्यो के साथ ही अभद्र व्यवहार एव लडाई झगडे मे उतारु हो जाते थे । समिति ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए मांग की है कि अगर मंगलवार को दिन के एक बजे तक प्रसासन द्वारा गुमटीया नही हटाई गई तो महाकाल सेवा समिति के सदस्यो व कस्बेवासीयो के द्वारा ही अतिक्रमण हटाया जावेगा । जिसमे किसी प्रकार का विरोध होना या लडाई झगडा होने की पूरी सम्भावना है। जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी। ज्ञापन देने वालो में कृष्णमुरारी कलवार, सत्यनारायण गुप्ता, महेंद्र अकेला, दिनेश सोनी, सुरेश खंडेलवाल, बद्रीलाल नागर सहित आदि लोग थे

ज्ञापन के तुरंत बाद अतिक्रमण हटाया अतिक्रमण
नायब तहसीलदार सियाराम मीणा व थानाधिकारी नरपतदान सिंह तथा कानूगो बंसीलाल मीणा, हल्का पटवारी शम्भूदयाल स्वामी ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी बंटी व पंचायत कनिष्ठ लिपिक कमलेश चोधरी सहित पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया ।

error: Content is protected !!