पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्था अहम भूमिका निभाये – कौर

अजमेर ! उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने कहा कि बढते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाओं को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए !
उप वन संरक्षक कौर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति के मुख्य संरक्षक श्री रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार आयोजित पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी !श्रीमती कौर वैशाली नगर में आयोजित समारोह में कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए। समारोह में प्रशिक्षु आईपीएस एवं सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में हर आम आदमी की एक पेड़ लगाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। समारोह में प्रशिक्षु आईएएस श्री नित्या के, सहायक वन संरक्षक लोकेश कुमार शर्मा मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल आदि ने आम जनता को 500 नीम के पेड़ एवं ट्री गार्ड वितरित किए ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल शिव कुमार बंसल सबा खान अभिलाषा विश्नोई अशोक बिंदल महेश चौहान शैलेंद्र अग्रवाल गणेश चौहान रंजीत मल्लिक सौरभ यादव सुरेश गर्ग राजीव कच्छावा लॉयन राजेंद्र गांधी गजेंद्र बोहरा नरेश मुदगल कपिल सारस्वत उमेश शर्मा राजीव सिंह कच्छावा रेखा जैन दीपा परवानी राजेश पवार जोगिंदर सिंह दुआ निशा जेसवानी रितु गोस्वामी ज्योति परवानी लक्ष्मी बुंदेल शहनाज आलम आदि ने पौधे वितरित किए ,समारोह का संचालन हिमांशु राजन भारद्वाज ने किया।
समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि मंगलवार को रीजनल कॉलेज नई चौपाटी पर प्रातः 11:00 बजे नगर निगम आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया जाएगा।

error: Content is protected !!