रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (स्वास्थ्य) का अजमेर मंडल दौरा

रेलवे अस्पताल का निरीक्षण व नवीनीकृत ब्लड बैंक का शुभारम्भ किया
आज दिनांक 23.07.2019 को रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (स्वास्थ्य) श्री एच. प्रदीप कुमार ने रेलवे अस्पताल अजमेर में डॉ के. श्रीधर कार्यकारी निदेशक रेलवे बोर्ड, मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे डॉक्टर एम. एल. चौधरी व मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की गरिमामयी में उपस्थिति में अस्पताल का निरीक्षण किया तथा नवीनीकृत ब्लड बैंक का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा सहित रेलवे के शाखाधिकारी, डॉक्टर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे | इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (स्वास्थ्य) श्री एच. प्रदीप कुमार ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया |
महानिदेशक (स्वास्थ्य) रेलवे बोर्ड श्री एच. प्रदीप कुमार ने निरिक्षण के दौरान सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया और रेफरल फॉर्म को अपग्रेड करने के निर्देश दिए | इसके पश्चात् मेल मेडीकल I, II वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड तथा आई सी यू का निरीक्षण किया | उन्होंने इन सभी वार्ड में भर्ती 5 मरीजों से संवाद भी किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और समस्याओं के बारे में पूछा | मरीज अस्पताल की सुविधाओं व इलाज से संतुष्ट नजर आये| महानिदेशक (स्वास्थ्य) रेलवे बोर्ड ने वार्ड में पुराने पलंग को बदलने के भी निर्देश दिए | श्री एच. प्रदीप कुमार ने अस्पताल में नवीनीकृत ब्लड बैंक का शुभारम्भ किया | ब्लड बैंक का नियमानुसार वार्षिक निरीक्षण हेतु भी निर्देश दिए | इसके बाद उन्होंने ओ पी डी रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया और सम्पूर्ण ओ पी डी रजिस्ट्रेशन डाटा को कंप्यूटरिकृत करने के निर्देश दिए |UMID कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली जिसके अन्तेर्गत उन्हें बताया गया की अजमेर मंडल पर अब तक 92 प्रतिशत कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो चूका है |दवाओं के स्थानीय खरीद की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली | मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों व असोसिएशन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना |
डॉक्टरों की कमी के बारे में महानिदेशक (स्वास्थ्य) रेलवे बोर्ड श्री एच. प्रदीप कुमार ने बताया की रेलवे बोर्ड को 300 डॉक्टरों का पेनल मिलने वाला है | दक्षिण के रेलवे अस्पतालों में डॉक्टरों के पद भर दिए गए है और प्राप्त होने वाले पेनल में से 10-15 डॉक्टरों की नियुक्ति उत्तर पश्चिम रेलवे में की जाएगी |
महानिदेशक (स्वास्थ्य) रेलवे बोर्ड श्री एच. प्रदीप कुमार ने रेलवे अस्पताल में मरीजों हेतु उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की साथ ही और बेहतर किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | रेलवे अस्पताल की बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने रेलवे अस्पताल हेतु 25 हजार के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!