राजश्री योजना से अब तक 15 लाख से अधिक अभिभावक हुए लाभान्वित

– 2016 में लागू की गई योजना को लेकर देवनानी ने पूछा था प्रश्न
– बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए गत भाजपा सरकार ने लागू की थी योजना

प्रो. वासुदेव देवनानी
जयपुर/अजमेर, 24 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश के 15 लाख से अधिक अभिभावक लाभान्वित हो चुके है। देवनानी ने बताया कि 1 जून 2016 को प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लेकर उन्होंने विधान सभा में एक प्रश्न पूछा था।
उन्होंने बताया कि सरकार ने उनके प्रश्न के जवाब में यह बताया है कि राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए गत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वर्ष 2016-17 में यह योजना लागू की थी जिसके तहत 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं इसके लाभ की पात्र है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी बालिका के माता पिता/अभिभावक को कुल 50 हजार की राशि का भुगतान किश्तों में किया जाता है। इस योजना में बालिका के जन्म के पश्चात् उसकी माता को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर 2500 रू., बालिका की उम्र 1 वर्ष होने पर 2500 रू., बालिका के राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 4000 रू., कक्षा 6 में प्रवेश पर 5000 रू., कक्षा 10 में प्रवेश पर 11000 रू. तथा किसी राजकीय विद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण होने पर 25000 हजार की राशि दी जाती है।
उन्होंने बताया कि योजना लागू होने से अब तक 15,14,057 अभिभावकों को प्रथम किस्त के रूप में 378.51 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गई है तथा द्वितीय किश्त के रूप में 8,33,999 अभिभावकों को 208.50 करोड़ की राशि वितरित की गई है।
देवनानी ने बताया कि उनके प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह भी बताया है कि उक्त योजना को बन्द नहीं किया गया है तथा दिसम्बर 18 से 15 जून 2019 तक की अवधि में भी 2,17,799 अभिभावक प्रथम किश्त से लाभान्वित हुए है तथा उन्हें 54.44 करोड़ की राशि वितरित की गई है। इसी प्रकार द्वितीय किश्त के रूप में उक्त अवधि में 1,52,864 अभिभावकों को 38.22 करोड़ की राशि वितरित की गई है।

error: Content is protected !!