पूरक परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर

अजमेर 24 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 01 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली पूरक परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर कल गुरूवार को अपलोड कर दिये जायेंगे, जिसे संबंधित शाला प्रधान पूर्व प्रदत्त आई.डी./पासवर्ड से डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगें। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला, जहाँ वे अध्ययन कर रहे है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा के केन्द्राधीक्षक (जहां परीक्षार्थी ने शुल्क जमा कराया है,) वहाँ से प्राप्त कर सकेगें।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा 2019 हेतु बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम शुक्रवार 26 जुलाई से प्रारम्भ होगा, जो परीक्षा समाप्ति 03 अगस्त तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा। पूरक परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत/समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षार्थियों के नामांक तथा केन्द्र संबंधी समस्त जानकारी बोर्ड वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 तथा फैक्स नम्बर 0145-2632869 है। जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 1500/- रू. शास्ति शुल्क सहित कुल राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट विद्यालय अथवा पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करा कर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!