तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर मंडल पर आबू रोड़- पालनपुर खंड पर आबू रोड़ व मावल स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य हेतु दिनांक 30.7.2019 को 12:15 बजे से 16:15 बजे तक तथा 17:15 बजे से 19:15 बजे तक ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप दिनांक 30.7.2019 तथा 31.7.2019 को इस खंड पर निम्न गाड़ियां आंशिक रद्द, परिवर्तित समय तथा विनियमित (रेगुलेट) कर संचालित की जाएंगी।
रद्द गाड़ियां –

1. गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद- अजमेर इंटरसिटी दिनांक 30.7.2019 को
2. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी दिनांक 31.7.2019 को (रेक की अनुपलब्धता के कारण)
परिवर्तित समय प्रभावित गाड़ियां-

1. दिनांक 30.7.2019 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार मेल अहमदाबाद स्टेशन से 1 घंटा 30 मिनट की देरी से रवाना की जाएगी |
2. दिनांक 30.7.2019 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद- जम्मूतवी एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन से 1 घंटा देरी से रवाना की जाएगी |
विनियमित(रेगुलेट) गाड़ियां-

1. गाड़ी संख्या 22497 श्री गंगानगर –तिरुचिरापल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस आबू रोड़ स्टेशन पर 18 मिनट विनियमित की जाएगी। अर्थात दिनांक 30.7.2019 को आबू रोड़ स्टेशन से इसके निर्धारित समय से 18 मिनट देरी से रवाना होगी |
2. गाड़ी संख्या 54806 जयपुर –अहमदाबाद पैसेंजर आबू रोड़ स्टेशन पर 53 मिनट विनियमित की जाएगी। अर्थात दिनांक 30.07.2019 को आबू रोड़ स्टेशन से इसके निर्धारित समय से 53 मिनट देरी से रवाना होगी |
नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक – रेलवे प्रशासन द्वारा कुरूक्षेत्र स्टेशन पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण दिनांक 27.07.19 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धुरी-झाखल-रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाडी होकर संचालित की जाएगी |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!