देवनानी पहुंचे क्षेत्र की जलमग्न बस्तियों में

अजमेर, 3 अगस्त। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने उनके विधान सभा क्षेत्र में बारिश के पानी से जलमग्न हुई बस्तियों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की तथा उनसे वहां के हालात जाने। उन्होंने बारिश के तीसरे दिन भी क्षेत्र से पानी नहीं निकाल पाने पर अपनी चिन्ता प्रकट करते हुए जिला कलक्टर से पानी निकासी के लिए किये जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए कहा जिससे क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत मिल सके।
देवनानी ने क्षेत्र में आनासागर झील के किनारे स्थित सागर विहार काॅलोनी, साहू का कुआ, गुलमोहर काॅलोनी, वैशाली नगर सेक्टर 3, महावीर काॅलोनी व सागर विहार पाल के पास स्थित क्षेत्र का दौरा किया जहां पर आज भी बारिश का पानी भरा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बहुत विकट हालात उत्पन्न हो गये है जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन दूभर हो रहा है।
उन्होंने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग व टाटा पाॅवर के साथ जिला प्रशासन को राहत कार्यो में सामूहिक प्रयासों से तेजी लाने के लिए कहा जिससे शीघ्र क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
इस दौरान महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, भाजपा दाहरसेन मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, विकास जैन व क्षेत्रवासी उनके साथ थे।

error: Content is protected !!