मंदिरों में सर पर ओढ़ने के लिए दुपट्टे रखे जायें

दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी बाकलीवाल एवं महामंत्री डिम्पल गदिया के सानिध्य में नसियाँ जी में आयोजित मिटिंग में निर्णय लिया गया कि अजमेर की सभी इकाइयों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में उन महिलाओं और बालिकाओं के लिए सर पर ओढ़ने के लिए दुपट्टे रखे जायें जो जिनेन्द्र देव के दर्शनार्थ हेतु बिना दुपट्टे के सलवार कुर्ती, जीन्स टॉप या अन्य वें परिधान जिसमें सर नही ढक सकते पहन कर आती है। निर्णय की सराहना करते हुए आंनद नगर इकाई ने इसकी शुरुआत कर दी है।आज आनंदनगर इकाई के अध्यक्ष अंजू अजमेरा ने बताया 10 दुप्पटे मंदिर में रखवा दिए है और मंदिर जी की सेविका (मालन जी) को कहा गया कि जो भी इस तरह के वस्त्र पहिनकर मंदिर जी में आवें तो आप की भी जिम्मेदारी है कि आप उनसे अनुरोध करते हुए सर पर ओढ़ने के लिए दुप्पटा देवें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महासमिति की महिलाएं सदस्य मंजू ठोलिया अलका लुहाडिया ,सरला लुहाड़िया रूबी गंगवाल दीपिका गंगवाल प्रमिला जैन,आभा जैन सुमन गदिया किरणअजमेरा,सीमा झांझरी,मीना जैन इत्यादि ने संकल्प लिया कि वे न तो खुद और न ही अपने परिवार के किसी सदस्य को खुले सिर,मंदिर जी में एवं नसिया जी में दर्शन के लिए जाने देंगे एवं जो जाते हैं उन्हें भी प्रेरित करेंगे अंत में आनंदनगर अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया ।
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!