टी टी ई ने पकडे दुसरे के टिकेट पर यात्रा करते 11 यात्री

आज दिनांक 7-8-19 को अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस में टी टी ई ने दो वातानुकूलित कोचों में दुसरे के टिकट पर यात्रा करते 11 यात्रिओं को पकड़ा और 42,710 रुपये अतिरिक्त किराया और अतिरिक्त चार्ज के रूप में वसूला|
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री महेश जेवालिया के अनुसार श्री मयंक कुमार मुख्य टिकट निरीक्षक अजमेर ने गाड़ी परिचालक के पद पर कार्य करते हुए गाड़ी संख्या 19413 में अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस में आबू रोड से अजमेर स्टेशन के बीच गाड़ी के द्वितीय वातानुकूलित कोच A-1 और तृतीय वातानुकूलित कोच B-2 में अन्य लोगो के नाम पर यात्रा अर्थात (TOT- ट्रान्सफर ऑफ़ टिकट) करते हुए 11 यात्रियों को पकड़ा और उनसे अतिरिक्त किराये के रूप में 36,685 तथा अतिरिक्त चार्ज 6,025 को मिलाकर कुल 42,710 रुपये रेलवे राजस्व के रूप में इन यात्रियों से दण्ड स्वरूप वसूल किये।
उल्लेखनीय है की रेलवे के नियमानुसार अरक्षित श्रेणी में कोई यात्री रिजर्वेशन टिकट अपने परिवार के लोगों को ही ट्रांसफर कर सकता है। इसका मतलब यह है कोई भी अपने पति, पत्नी, पिता, माता, भाई, बहन, पुत्र और पुत्री को टिकट ट्रांसफर कर सकता है । परिवार के सदस्यों के अलावा किसी तीसरे शख्स को रि‍जर्वेशन टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकता है । इसके लिए भी उसे ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 24 घंटे पूर्व आरक्षण केंद्र में मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को प्रमाण के साथ आवेदन करना होता है |

भारी बारिश के कारण रेलसेवायें रद्द
मध्य रेलवे पर भारी बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों के मध्य पानी भरने व कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। फलस्वरूप अजमेर मंडल की निम्न रद्द रेलसेवाऐं रद्द की गयी है
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाँ से- कहाँ तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 16210 मैसूर-अजमेर 08.08.19 को
2. 16209 अजमेर-मैसूर 11.08.19 को
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!