प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर का 355 वे वार्षिकोत्सव संपन्न

दिनाँक 10 अगस्त शनिवार को प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर में मुख्य मेले का आयोजन किया गया गया जिसमे पुरे दिन ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । कहार समाज के लोगों द्वारा आज का पर्व दीपावली के सामान मनाया जाता है। आज सभी घरों से श्री बालाजी महाराज के चूरमें का भोग लगाया जाता है।आज के कार्यक्रम में श्री बालाजी महाराज का चोला कर नयनाभिराम श्रृंगार एवं फूल बँगला सजाया । इसी क्रम में मेले के मुख्य अतिथि अजमेर संसद भगीरथ चौधरी एवं राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज द्वारा सांय 6 बजे 51 फुट के झंडे का ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित कर श्री बालाजी महाराज के मुख्य मेंले का शुभारम्भ किया गया । आज मेले में सहारनपुर के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से त्यार किया गया श्री बालाजी महाराज का श्री विग्रह मेले का मुख्य आकर्षण रहा। मेले में श्री बालाजी महाराज 51 फुट के झंडे के साथ श्री बालाजी महाराज और सीताराम नगर भ्रमण पर निकलें जिसमे बनारस से आये कलाकारों के ढोल ताशों की धुन पर नाचते गाते भक्त चलें। शोभायात्रा का श्री बालाजी व्यापारिक संघ, मदारगेट व्यापारिक संघ, सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर , श्री श्याम प्रेम मंडल मदारगेट अजमेर सहित विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा आतिशबाजी, पुष्पवर्षा एवं अलापहर से जगह जगह स्वागत किया गया।
मेले में अध्यक्ष पन्नालाल कहार सहित प्रकाश कहार, कन्हैया कहार, किशन कहार, कपिल महरा, महेंद्र कहार सहित पुरे कहार समाज अजमेर का सहयोग रहा।

प्रकाश कहार 9928287766
कन्हैया कहार 9950772626

error: Content is protected !!