उपखण्ड अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण

ब्यावर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2019 को उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड पर होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धु द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त श्री राजेन्द्र चांदावत के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सभी राजकीय, अद्र्ध राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर कार्यालय पर 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर परिषद ब्यावर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात् मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 8.30 बजे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धु द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 8.40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 8.50 बजे मार्च पास्ट एवं सलामी के बाद प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस पर मिशन ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम, परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। जिसके तहत प्रातः 9.10 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् व व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 9.20 बजे परेड में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं छावनी बालिका व ब्यावर कला मण्डल के श्री संजय सिंह गहलोत द्वारा सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान, प्रातः 9.30 बजे सेन्टपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 9.40 बजे सेन्ट जैवियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा सामूहिक जिम्नास्टिक, प्रातः 9.50 बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10 बजे जी.डी.ए. ग्रुप ऑफ एजूकेशन द्वारा सामूहिक नृत्य किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10.10 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में प्रातः 10.20 बजे ईमानुएल विद्यालय बलाड़ रोड़ द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.30 बजे वद्र्धमान कॉलेज द्वारा सामूहिक नृत्य के प्रदर्शन के बाद प्रातः 10.50 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी द्वारा राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
ब्यावर,14 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मिशन ग्राउण्ड में आयोजित उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों मेें उल्लेखनीय कार्य वाले अधिकारी, कार्मिक, विद्यार्थी, संस्थाएं एवं आमजन को सम्मानित किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधु ने बताया कि समारोह में 27 व्यक्तियों को उनकी विशेष उपलब्धि के कारण प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इनमें भारत विकास परिषद ब्यावर, श्री विक्रम सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर, आयुषी शर्मा पुत्री स्व. श्री रमेश चंद शर्मा छात्रा बी कॉम प्रथम वर्ष, आयुषमान शर्मा पुत्र श्री राजेश शर्मा, अक्षित जैन पुत्र श्री प्रवीण जैन, छात्रा अदिती मंगल पुत्री श्री अरूण मंगल, लिनिशा पुत्री श्री बद्रीलाल सांखला, डॉल्वी अरोडा पुत्री श्री अमित अरोडा, श्रीमती सीता कटारिया, श्रीमती वीणा राठौड़, लाईफ लाईन रक्तदाता ग्रुप ब्यावर संस्था, श्री मनोज सांड, अपूर्व बंसल पुत्र श्री पंकज बंसल, श्री मदन लाल कुमावत सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय कोषालय, प्रियंका लोढ़ा पुत्री श्री डूंगर सिंह, अजीत काठात पुत्र श्री बुधा काठात, श्री रणवीर सिंह पुत्र श्री प्रकाश सिंह पंवार, श्री रमेश यादव पुत्र श्री पालीरात यादव, आर्ची पाखरोट, पायल चौहान, सीओ एवं थानाधिकारी मय टीम ब्यावर, रजत चौहान, श्री राजेन्द्र पुत्र श्री बलदेव सफाई कर्मचारी, श्री मनीष पुत्र श्री कालु सफाई कर्मचारी नगर परिषद ब्यावर, श्री बालमुकन्द पुत्र श्री कल्याण सफाई कर्मचारी, श्री प्रभुदयाल भू.अ. निरीक्षक तथा श्री अर्जुन पोपावत पटवारी शामिल है।

error: Content is protected !!