ग्रीन डे बनाया, पौधे रोपे

किड्स पैराडाइज स्कूल बाबू मोहल्ला केसरगंज के द्वारा ग्रीन डे बनाया गया और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत* *पौधरोपण स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों और उनके* *अभिभावकों ने प्रिंसिपल और टीचर्स के साथ मिलकर* *तकरीबन 100 पौधे लगाए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों और* *अभिभावकों को बताया वृक्ष ए ऑक्सीजन ,फल, फूल, इसी के साथ हरा भरा वातावरण रहने* *से सभी को शुभ दायक महसूस होता है l** *प्राचार्य श्रीमती उर्वशी अग्रवाल ने सभी अभिभावकों को अपने घर के नजदीक पौधे लगाएं एवं उनकी सार संभाल* *करने का संकल्प दिलाया l और स्कूल के बच्चों को ग्रीन शब्द का** महत्व बताया और सभी बच्चों को साथ मिलकर गमलों में पौधे लगाए , *बच्चों ने भी बड़े हर्ष के साथ सहयोग करते हुए* *नारे लगाए पेड़ बचाओ देश* *बचाओ जीवन को खुशहाल** *बनाओ एवं* *हरियाली दिवस पर* *गीत गाए*
*इस कार्यक्रम में गीता शर्मा,* *पुष्पांजलि सुरभि जैन, पलक जैन ,अनीता भटनागर , कोमल जैन,नेहा जैन, पूजा कोडवानी, पूनम , रेखा वादवानी, भारती वादवानी, संगीता, आदि* *उपस्थित थे l

अतुल अग्रवाल
9351728335

error: Content is protected !!