अजमेर मंडल ने 20 दिन में दी 962 नव नियुक्त रेल कर्मचारिओं को नियुक्ति

अजमेर मंडल द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड व रेलवे भर्ती कक्ष द्वारा लेवल 1, लोको पायलट सहित अन्य पदों हेतु चयनित सफल उम्मीदवाररों को एक दिन में सभी आवश्यक कार्यवाही कर नियुक्ति प्रदान की जा रही है। अजमेर मंडल पर दिनांक 09.08.2019 से एक अभियान चलाया है जिसमें रेलवे भर्ती कक्ष जयपुर द्वारा चयनित विभिन्न विभागों के मैट्रिक्स लेवल-1 के कुल 1302 अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु बुलाया गया जिसमें से 962 उम्मीदवारों द्वारा उपस्थित होने पर नियुक्ति दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आवंटित सहायक लोको पायलट के 81 अभ्यर्थियों में से 79 को भी एक ही दिन में नियुक्ति प्रदान की गई है । इसी क्रम में आज रेलवे भर्ती कक्ष जयपुर द्वारा अजमेर मंडल को इन्जिनीरिंग विभाग के मैट्रिक्स लेवल – 1(ग्रुप डी) में 302 सहायक कर्मचारियों का पैनल प्राप्त हुआ जिनमें से आज उपस्थित 237 कर्मचारिओं को कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के अन्तर्गत नियुक्ति संबंधी समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर एक ही दिन में नियुक्ति प्रदान की गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति सम्बंधित आवश्यक समस्त कार्यवाही पूर्ण की गई जैसे प्रपत्रों की जांच, सेवा पंजिका बनाया जाना, इलेक्ट्रोनिक सेवा पंजिका तैयार करना, पहचान पत्र फार्म, एन.पी.एस. फार्म, नामिनेशन फार्म इत्यादि भरवाते हुए पदस्थापन आदेश जारी किये किये गये। पदस्थापन आदेश के साथ नव नियुक्त कर्मचारियों को उनके पोस्टिंग स्टेशन तक का पास उपलब्ध कराया गया। नवनियुक्त कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय का शुभकामना संदेश, नियुक्ति आदेश, स्थापना नियमों की मार्गदर्शिका, डमी पे-स्लिप, कर्मचारी हित निधि द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी हेतु पेम्पलेट आदि भी वितरित किया गया । नवनियुक्त रेल कर्मचारी इस प्रकार की व्यवस्था से प्रसन्न नजर आये |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने इन कर्मचारिओं को दिए उद्बोधन में अनुशासन और समर्पित सेवा भाव से रेल सेवा करने, लापरवाही नहीं बरतने का आह्वान किया और रेल परिवार में स्वागत करते हुए बेह्तर भविष्य की कामना की |
उन्होंने कहा की अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला मंडल है जिसके द्वारा एक ही दिन में नियुक्ति प्रदान करने की शुरूआत करते हुये अब तक मंडल पर 962 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने में सफलता प्राप्त की है अंत में श्री राजू सिंह परिहार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!