ढोल , इत्र से सराबोर फूलों की पंखुडियाँ और गणपति बप्पा का अन्यत्र प्रतिस्थापन

सनातन परम्पराओं का पालन करते हुए पर्यावरण की रक्षा को समर्पित यूनाइटेड अजमेर परिवार का चतुर्थ पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव सम्पन्न ।
आज दिनांक 4-9-19 को प्रातः नौ बजे पूजन , हवन व फूलों की पंखुड़ियों के साथ होली खेल कर गणपति बप्पा का तीन दिवसीय गणेशोत्सव हर्षोंउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतवर्ष की सनातन परम्परा के अनुसार किसी भी मूर्ति के खण्डित होने की स्थिति में ही उसे विसर्जित किया जाता है सो इन्हीं सनातन पद्यतियों से जुड़े रह कर यूनाइटेड अजमेर ने भी विसर्जन ना करते हुए गणपति की मूर्ति को प्रतिवर्ष एक अजमेरवासी के घर में पुनः स्थापित करने के नवाचार को प्रतिपादित करने की ठानी है सो इस वर्ष के गणपति को विसर्जित नहीं किया गया है ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय टाक ने जानकारी दी कि गणेशोत्सव का दूसरा दिन अजमेर के नौनिहालों को समर्पित रहा ।
गणेश रंग भरो प्रतियोगिता व गणेश बनों प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं व उस के पश्चात गणेशोत्सव का मंच बच्चों को समर्पित रहा जिन्होंने अपने गीत , संगीत , कविता व नृत्य का जादू मंच पर बिखेरा ।
रंग भरो प्रतियोगिता के निर्णायक श्री राजेश बुंदेल , डॉक्टर ऋतु शिल्पी व डॉक्टर रमा गर्ग थे व गणेश बनो प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती सेंगवा , श्रीमती विमला गांधी व श्रीमती सविता गर्ग थे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका मोनाली गर्ग ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे महा आरती हुई जिस में अजमेर के ए डी एम अरविंद कुमार सेंगवा मुख्य अतिथि रहे ।
नृत्यांगन कथक कला केंद्र , तानसेन संगीत महाविद्यालय व ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों द्वारा मंच पर संगीत , नृत्य व नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गयीं ।
कार्यक्रम के अंत में 151 किलो अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया ।
गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजन में सीमा शर्मा , अनुज गांधी , संजय माहेश्वरी , लोकेश मिश्रा , प्रदीप अग्रवाल , अनिल आसनानी , रणवीर सिंह राठौड़ , डॉक्टर राजश्री बंसल , आकांक्षा शर्मा का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!