घुघरा घाटी स्थित 52 भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना करी

महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान के संस्थापक श्री नीतिश कुमार शर्मा जी के गुरु (जिन्होंने अपनी संस्था अपने गुरु पंडित घनश्याम जी मिश्र ( वैदिक) को समर्पित है, आज शाम 5 बजे अजमेर पधारे व घुघरा घाटी स्थित 52 भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना करी, श्री मार्कण्डेय जी के शिष्य श्री नीतीश कुमार शर्मा जो कि हर रविवार भैरव की पूजा तथा श्रद्धालुओं व बच्चो में प्रसाद का वितरण करते है श्री मार्कण्डेय गुरुजी का ये पहला अवसर था जब वो अजमेर पधारे इस अवसर पर उन्होंने समाज को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए प्रसाद स्वरूप बच्चो को नोटबुक वितरित की , व समाज को मानसिक व शारिरिक रूप से
स्वस्थ रहने की सलाह दी, मार्कण्डेय गुरुजी के स्वागत के लिये अजमेर से कई समाजसेवी, मीडियाकर्मी व समाज के प्रमुख हस्तियां मौजूद रहे जिनमे सिन्धी समाज से सोना धनवानी हरिराम कोढवानी जी लक्ष्मण तौलानी गिरीश आसनानी चन्द्र केसवानी धर्मेंद्र राठौड लीला साहू, कैलाश साहू, गोपाल साहू, मोहन सिंह रावत, गुलाबी रावत, महिमा दत्त, सोना धानवानी इत्यादि जैसा कि सबको ज्ञात है कि यह संस्था सनातन धर्म पर आधारित है व हाल ही में उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी के द्वारा सम्मनित किया गया। श्री मार्कण्डेय जी ने गौ संरक्षण और गौ संवर्धन पर भी प्रकाश डाला, इसमें श्री मार्कण्डेय जी ने बीमार गौ के लिए एम्बुलेन्स की व्यवस्था, गौ के भोजन के लिए घर घर से गौ ग्रास इकट्ठा करना तथा गौ के रहने के लिए गौशाला की व्यवस्था पर ज़ोर दिया।

error: Content is protected !!