सातवां राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन दिया गया हरिद्वार में

अजमेर / हरिद्वार – 15 सितम्बर – सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की ओर से सातवां राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान 2019 शिव शांति संत आसूदाराम, आश्रम लखनऊ को 1307वें बलिदान दिवस के अवसर पर 16 जून को घोषित किया गया था। आज श्री गुरू मण्डल आश्रम, हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज की राष्ट्रीय सम्मेलन में यह पुरस्कार संत महात्माओं के साथ पूर्व सांसद व दाहरसेन समारोह समिति के ओंकार सिंह लखावत, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व मोहन तुलस्यिाणी द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान में रूपये 51000 के साथ स्मृति चिन्ह, शाॅल, श्रीफल, दिया गया।
महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि राष्ट्र रक्षा मंे बलिदान हुये ऐसे महापुरूष के जीवन से प्रेरणा लेने के लिये ऐसे आयोजन किया जा रहे हैं और युवा पीढी को संत सती व सूर का ज्ञान कराने का सुअवसर है। पूर्व सांसद लखावत ने कहा कि देश भर में ऐसे स्मारक तीर्थस्थल की तरह है और हमें जीवन में ऐसे तीर्थ स्थानों के दर्शन करने चाहिये। संसार में सभ्यता संस्कृति व व्यापार का बडा केन्द्र सिन्ध है और हमें गौरवमयी इतिहास पर गर्व है। हम संस्था को यह राष्ट्रीय पुरस्कार देकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
समारोह में महन्त डाॅ. स्वामी गंगादास उदासीन, महंत स्वरूपदास उदासीन, राष्ट्रीय महासचिव महन्त श्यामदास जी, श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानाराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी गणेशदास जी, लक्षमणदास दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, शंकर सबनाणी सहित देशभर से आये संत महात्मा व सेवाधारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!