म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान दल 20 को बीकानेर में

अनेक स्थानों पर कार्यक्रम 21 को व अभियान का समापन 22 को

बीकानेर, 15 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मुख्यालय माउंट आबू के एवं राजयोगा एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से प्रदेश में 4 सितम्बर 2019 से जयपुर से आयोजित ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान’’ यात्रा दल 20 सितम्बर 2019 को बीकानेर पहुंचेगा। अभियान दल के विशेषज्ञों की अगुवाई में तीन विश्व विद्यालयों व तीन महाविद्यालयों, केन्द्रीय कारागार सहित 15 स्थानों पर 21 सितम्बर को कार्यक्रम होंगे। बीकानेर संभाग के अभियान का समापन 22 सितम्बर को सुबह नौ बजे औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के रिद्धि-सिद्धि भवन में सुबह नौ बजे होगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र की प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि बीकानेर संभाग में जयपुर से अभियानदल रवाना होकर सीकर, झुंझनूं, चूरू, सुजानगढ़ , सरदारशहर, भादरा, रावतसर, श्रीगंगानगर, गोलुवाला, सूरतगढ़ व अनूपगढ़, घड़साना व रावला होते हुए 20 सितम्बर 2019 को बीकानेर पहुंचेगा। बीकानेर में पूगल मार्ग के माखन भोग उत्सव कुंज के पास से शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सार्दुल गंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पहुंचेगी। शोभायात्रा में शामिल विषय विशेषज्ञों व विद्वानों का स्वागत किया जाएगा। अभियान के तहत शहर में अनेक स्थानों पर होर्डिंग्स लगाएं गए है तथा जन सम्पर्क के माध्यम से आम जन को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की गौरवशाली परम्पराओं को पुष्ट करने, प्रदेश में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण, जल व उर्जा संवर्द्धन, स्वस्थ व व्यसन मुक्त समाज की संरचना करने, किसानों को सशक्त बनाने, मधुमेह, ह्दयाघात व अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों में जन चेतना जागृति करने और राजयोग के माध्यम से आमजन में मानसिक विकारों को दूर कर शांति की स्थापना के लिए ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान’’ अभियान 4 सितम्बर 2019 से जयपुर से राज्य के 6 संभागीय क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। जयपुर बीकानेर अभियान का समापन बीकानेर संभागीय मुख्यालय पर होगा।
उन्होंने बताया कि सितम्बर 2019 को बी.जे.एस.रामपुरिया जैन लाॅ काॅलेज की जयनारायण व्यास काॅलोनी इकाई में, महारानी सुदर्शन महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय, महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय, स्वामी केशवानंद कृषि विश्व विद्यालय, महिला आई.टी.आई. केन्द्रीय कारागार, सहित बीकानेर में 15 स्थानों पर प्रखर वक्ताओं के प्रवचन, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। अभियान में वरिष्ठ नागरिक समिति, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद सहित विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिला है। इन संस्थाओं के सहयोग से भी स्वच्छता, वृक्षारोपण, चिकित्सा, व्यसन मुक्ति शिविर, उर्जा, जल संरक्षण, जैविक यौगिक खेती, तनाव मुक्ति , खुशहाल जीवन, मूल्यों की शिक्षा, मधुमेह व हृदयरोग से मुक्ति के लिए चेतना, जल व उर्जा संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम होंगे।

हंसमुख भाई
व्यवस्थापक

error: Content is protected !!