32 उपवास के समापन पर विशाल जिनेन्द्रवंदन यात्रा

श्रीमती उर्मिलाजी सोनी के सोलह कारण (षोडशकारण ) के 32 उपवास की उत्क्रष्ट साधना सानन्द सम्पन्न होने के उपलक्ष्य मैं थालोड़ी ( भव्य जिनेन्द्रवंदन यात्रा) आज सुबह 8 बजे गाजेबाजे,ऊंठ घोड़े व बग्गी के लवाजमे साथ पंचायत बड़ा धड़ा नसियाजी महावीर सर्किल सुभाष बाग के पास से रवाना होकर खाइलैंड नयाबाजार आगरा गेट होते हुए सिद्धकूट चैत्यालय सोनीजी की नसियां पर समाप्त हुई।इस जुलूस मैं अजमेर ही नही बल्कि पूरे भारत से पधारे धर्मावलंबियों से वातावरण पूरा धर्ममय हो गया । जिनेन्द्रवंदन यात्रा मार्ग मैं जगह जगह तोरण द्वार लगा जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं व जैन व अन्य समाज द्वारा पुष्प वर्षा व माल्यार्पण द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया । अजमेर दिगम्बर जैन समाज के इतिहास मे पहली बार किसी महिला श्राविका ने 32 उपवास किये है । जिनेन्द्रवंदन यात्रा में बाद कुमुदचंद सोनी के घर छुललक नय सागर जी का आहार हुआ ।आहार के बाद जैन नारी गौरव श्रीमती उर्मिलाजी सोनी का पारणा इनके निवास पर सभी साधर्मी जनो द्वारा करवाया इनमे प्रमोद सोनी,विनय सोगानी,सुशील सोगानी,सुभाष पाटनी मुम्बई,पवन कुमार दोसी अध्यक्ष,बावनगजा क्षेत्र राजकुमार बडजात्या, त्रिलोक चन्द सोनी,सुरेश बड़जाते औरंगाबाद, विजय जैन पांड्या एवं परिवार जन आदि थे। धर्मनगरी उज्जैन मैं छाबड़ा परिवार मे जन्मी श्रीमती उर्मिलाजी सोनी जिन्होंने बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की एवम अनेकों धार्मिक शास्त्रो का अध्ययन कर धार्मिक मार्ग में अग्रणी व अजमेर के ख्यातिप्राप्त विश्वविख्यात प्रतिष्ठारत्न कुमुदचंदजी सोनी की धर्मपत्नी व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गोल्डमेडलिस्ट डॉक्टर सुदीप सोनी की माता ने अनेको बार दस उपवास पँचमेरु जी के पांच उपवास रत्नत्रय जी के तेला (तीन उपवास) भगवान के पंचकल्याणक तिथियों के उपवास व चारित्रशुद्धि के1234 उपवास किये है । इन्होंने प्रथम बार 32 दिनों तक निराहार रहकर अजमेर ही नही पूरे राजस्थान मैं एक अनूठी धर्म प्रभावना का सन्देश दिया है।श्रीमती उर्मिला जी को इस बार 32 उपवास करने पर दिगम्बर जैन समाज के 108 आचार्य विद्यासागरजी महाराज,108 आचार्य वर्द्धमान सागरजी महाराज 108 आचार्य वसुनंदी जी महाराज गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमती माताजी , मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज,मुनि श्री 108 पप्रसन्न सागरजी महाराज श्रवणबेलगोल के भट्टारक चारुकीर्ति महास्वामीजी ,हुमचा पद्मावती के भट्टारक देवेंद्रकीर्ति महास्वामीजी छुललक ध्यान सागर जी छुललक नय सागर जी आदि ने आशीर्वाद दिया है ।इसी अवसर पर अजमेर की दिगम्बर जैन समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं ने भी भजन विन्तियों का कार्यक्रम निरन्तर किया गया । आज स्वागत करने वाली संस्थाओं मैं शहर जिला कांग्रेस के श्री अध्यक्ष विजय जैन कमल गंगवाल पुलक जन चेतना मंच श्री दिगम्बर जैन महिला महा समिति दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सिद्धकूट चैत्यालय, पंचायत बडॉ धड़ा, धर्मप्रभावना समिति,ऋषभायत्न समिति, वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट,जैन दोस्त,जैन सहेली,जैनम ग्रुप, आदी प्रमुख है। इस थालोड़ी जिनेन्द्र वन्दन यात्रा हेतु समस्त जैन समाज उमड़ पड़ी जगह जगह तोरण द्वार लगाकर पुष्पवर्षा व हार माला पहनाकर जुलूस का स्वागत किया।
विजय पांड्या
9783933641

error: Content is protected !!