प्रबंध निदेशक विद्युत उपभोक्ताओं एवं उद्यमियों की किशनगढ़ में करेंगे जनसुनवाई

अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी मंगलवार 17 सितम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई करेंगे।
प्रबंध निदेशक 17 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से आर. के. कम्युनिटी सेंटर किशनगढ़ में जनसुनवाई करेंगे। विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिक अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए 17 सितम्बर को आर. के. कम्युनिटी सेंटर किशनगढ़ में प्रबंध निदेशक से मिल सकते है। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्रा का पंजीकरण 17 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक करा सकते है।
उद्यमियों के साथ जनसुनवाई-
इसी प्रकार मंगलवार 17 सितम्बर को मध्यान्ह 2.30 बजे से मार्बल एसोसिएशन भवन किशनगढ़ में प्रबंध निदेशक श्री भाटी औद्योगिक उपभोक्ताओं/उद्यमियों की भी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए जनसुनवाई करेंगे।
—000—
प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण का लाभ:ः बैंक खाते के विवरण के अभाव में कनेक्शन हेतु आवेदन नहीं होंगे स्वीकार
अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री वी. पी. सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) योजना का लाभ योग्य कृषि उपभोक्ताओं को बैंक खाते के विवरण के अभाव में पूर्णतया नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में विभिन्न कार्यों के आवेदन तब ही स्वीकार किए जाएंगे जब योग्य कृषि उपभोक्ता अपना बैंक का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
अधीक्षण अभियंता (योजना) ने उक्त आदेश जारी कर बताया कि प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में 19 अगस्त 2018 को आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्णय लिया गया कि नया विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्राी किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पीएमकुसुम) योजना के घटक-सी में आवेदन करना, कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुडवाना, लोड घटाना/बढ़ाना, स्थाई विद्युत कनेक्शन विच्छेद करवाना, जमा सुरक्षा राशि को वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन, बिल में सुधार करवाना, स्थान परिवर्तन, नाम परिवर्तन, स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना, एमनेस्टी स्कीम, जले एवं खराब ट्रांसफार्मर को बदलने हेतु किए जाने वाले आवदेन किए जाएंगे जब कृषि उपभोक्ता अपने बैंक खाते का विवरण यथा बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, खातेदारों का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड संख्या संबंधित सहायक अभियंता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
—000—
विश्वकर्मा दिवस पर सवैतनिक अवकाश
अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के नवीन संशोधित वेतनमान में वर्णित पे मैट्रिक्स लेवल 11 (पूर्ववर्ती ग्रेड पे 1750 से 4200) में वर्गीकृत निगम श्रमिको को गुरूवार 17 सितम्बर को विश्वकर्मा दिवस पर सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा।
सचिव (प्रशासन) ने उक्त आशय के आदेश जारी किए है।

error: Content is protected !!