गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन

अजमेर 16 सितम्बर । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर ने अपने राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन आज तीन विद्यालय में किया जहां प्रातः 8 बजे रॉयल बालाजी सेकेंडरी स्कूल , 9 30 बजे बोराज स्थित राजकीय सेकेंडरी स्कूल तथा 11 बजे रामेश्वर विद्यापीठ में कार्यक्रम संपादित हुआ। कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय के 5 मेधावी छात्रों और शाला प्रधान सहित तीन अध्यापकों का सम्मान किया कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा संरक्षण संदीप गोयल ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत विकास परिषद का यह राष्ट्रीय प्रकल्प है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और अध्यापकों के मध्य सामंजस्य और विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति जिम्मेदारी भाव उत्पन्न करना है। सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की पुस्तक भी भेंट की गई है जिससे विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति ,भौगोलिक स्थिति व राजनीतिक सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी। प्रकल्प प्रभारी नीरज कोठारी ने बताया कि रॉयल बालाजी में विद्यार्थियों में यश जांगिड़, अंकुर लखन, स्नेहा चौधरी, सविता मेघवाल, कुणाल पुरस्वानी तथा शिक्षकों रजनी जैन , संदीप त्रिपाठी का सम्मान किया गया वहीं बोराज स्थित राजकीय सेकेंडरी स्कूल में हर्षिता मेघवंशी, शीतल राव, पवन शाक्य, तनीषा और मुस्कान का सम्मान किया तथा अध्यापकों में शाला प्रधान और शारदा तापड़िया शालिनी शर्मा को सम्मानित किया इसी क्रम में रामेश्वर विद्यापीठ में मनीषा अरोड़ा, जयेश शर्मा ,ज्योति रावत, मुस्कान रावत, ज्योति चमदानानी का सम्मान किया और शाला के अध्यापकों में मधु पाराशर, शिव शंकर शर्मा का सम्मान किया गया कार्यक्रम में प्रतिभा कोठारी ,महिला प्रमुख दीपिका खंडेलवाल, मोहित बंसल, विकास पालीवाल, घनश्याम अग्रवाल, लोकेश बंसल सहित सदस्य उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!