एमडीएस विश्विद्यालय में कुलपति और विधि महाविधालय की मान्यता की मांग

आज दिनांक 16 सितंबर को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में अजमेर विश्विद्यालय में कुलपति का मामला , व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि महाविधालय की मान्यता का मामले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में ननवनियुक्त राज्यपाल को उनके बारे में अवगत करा मांगो को पूर्ण कराने की मांग की गई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया ज्ञापन में बताया कि हमने राज्यपाल को अवगत कराया है कि लगभग 9 माह से अजमेर विश्विद्यालय का मामला न्यायालय में लंबित है और समय समय पर सरकार और प्रशासन को अवगत भी कराया गया है परंतु आज दिनांक तक कुलपति के मामले को गौर नही करने से आम विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एवं विद्यार्थी अपने कार्य के लिए जब विश्विद्यालय जाता है तो कार्य को कुलपति स्तर का बता टालमटोल किया जाता है
साथ ही अजमेर में ही मौजूद राजकीय विधि महाविधालय अजमेर में मान्यता के अभाव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर महाविद्यालय में प्रवेश हुए 3 माह गुजर जाने के बाद भी इस महाविधालय में आज दिनांक तक प्रवेश हेतु कोई जानकारी नही है कि कब प्रथम वर्ष में प्रवेश होगा क्योंकि अजमेर जिले का एक मात्र सरकारी विधि महाविद्यालय होने के कारण आस पास के विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू होने की आस लगाये बैठे है क्योंकि हर वर्ष प्रथम वर्ष में प्रवेश समय पर नही होने से उनका हमेशा कक्षाओं भी समय पर नही लग पाती साथ ही अजमेर में ही दो निजी विधि महाविधालय मौजूद है जो मोटी रकम वसूल प्रथम वर्ष में प्रवेश देते है एवम अजमेर के विद्यार्थियों को यह असमंजस है कि सरकारी महाविधालय की मान्यता मिलेगी नही मिलेगी कही हमारा यह वर्ष खराब ना हो जाये।

अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है अजमेर विश्विद्यालय में कुलपति का मामला ओर विधि महाविधालय में प्रथम वर्ष में जल्द प्रवेश हेतु स्थायी मान्यता दिला अजमेर जिले के विद्यार्थियों को राहत दिलाने का कष्ट करें अन्यथा छात्रों के द्वारा इन मूलभूत मांगो हेतु बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सभी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू , युवा सद्दाम हुसैन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल , उदय सिंह शेखावत , अक्षय देवड़ा, पंकज सोनी , अनुज माथुर , दिनेश शर्मा, विजय खिंची , गोपाल नायक , विकास गौड़ , आफताब हुसैन , मयंक शर्मा ,करण अलवानी , शंकर लाल मेघवंशी, आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरू
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
मो: 9928577734

error: Content is protected !!