खुदकुशी को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता

बाडमेर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों द्वारा खुदकुशी को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता लाने हेतु बैनर होर्डिंग लगाने का कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा जिला कलेक्टर परिसर में लगाए साइन बोर्ड का अनावरण किया।

जिल कलेक्टर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की आत्महत्याओं को रोकने और आमजन में जागरूकता लाने का अच्छा प्रयास हैं,ऐसे प्रयासों की आवश्यकता हे ताकि इस सामाजिक अपराध को रोका जा सके ,ग्रुप को इस संबंध में और जागरूकता के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने कहा की समाज के युवा वर्ग को इस विकृति से बाहर निकलने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता हैं जिला प्रशासन के द्वारा किये सकारात्मक प्रयासों के साथ विभिन संगठनों का आगे आना सुखद पहल हैं

बाड़मेर जिले में वर्तमान में हो रही खुदकुशी को रोकने के लिए पूरे बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।।यह होर्डिंग ग्रुप के सदस्य भामाशाह धन सिंह मौसेरी द्वारा लगाए गए हैं ।इस अवसर पर ग्रुप के सरंक्षक संजय शर्मा,धन सिंह मौसेरी ,महेश पंपालिया,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,स्वरूप सिंह भाटी, जय परमार,जसपाल सिंह डाभी ,आईदान सिंह इन्दा,रतन सिंह,के डी चारण,ललित साऊ, हाकम सिंह भाटी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि आत्महत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सुसाइड पॉइंट पर ये बोर्ड लगाए जा रहे है।।

error: Content is protected !!