नवभारत गांधी स्वच्छ सैनिक एक अभियान

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी के आह्वान पर नवभारत गांधी स्वच्छ सैनिक एक अभियान , सादर वंदे स्वतंत्रता दिवस को लाल किले की प्राचीर से देश के नाम पर संदेश देने में सभी भारत वासियों का आह्वान किया गया। कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती के वर्ष पर भारत को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। यूथ बोर्ड पूर्व सदस्य देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर नवभारत गांधी स्वच्छ सैनिक अभियान का श्री गणेश किया गया। इसके अंतर्गत शहर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालय ,महाविद्यालय ,शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए स्वच्छता के लिए परिवार, विद्यालय, मोहल्ला ,शहर एवं देश के लिए प्रतिबद्धता हेतु नवभारत गांधी स्वयंसेवक के रूप में शपथ दिलाकर जागरूक करने का कार्य कर एक सैनिक की भांति समाज को स्वच्छता का बैनर बनाकर उतरेगा। इसी के अंतर्गत शहर के आज प्रतिष्ठित तीन स्कूलों के अंदर जिसमें क्वींस मैरी गर्ल्स स्कूल , सेंट्रल एकेडमी एवं ईस्ट पॉइंट स्कूल गुलाब बाड़ी स्कूल के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंदर तकरीबन कुल मिलाकर 4000 विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली. एवं इस प्रकार का कार्य करने की और अपना दायित्व निभाने की शपथ ली। जिसके तहत शहर में ,घर में, विद्यालय में स्वच्छता को लेकर एक जिम्मेदार नागरिक और एक जागरूक सैनिक की तरह कार्य करेंगे और ना केवल कार्य करेंगे। अपितु समाज में इस प्रकार की गंदगी फैलाने वालों को निश्चित तौर पर अहिंसात्मक तरीके से एक सच्चे गांधी स्वयंसेवक की परिकल्पना को साकार करते हुए शहर के प्रगति एवं स्वच्छता के अंदर अपना योगदान करेंगे। यह मुहिम अजमेर के एक युवा संगठन युथ फॉर अजमेर के द्वारा आज शुभारंभ किया गया। जिसके तहत आगामी 2 अक्टूबर तक तकरीबन शहर के तकरीबन 50 हजार विद्यार्थियों को इस तरह की शपथ दिलाकर एक स्वच्छ सैनिक के रूप में शहर में गांधीवादी तरीके से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। जोकि प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार करेगा। जिसमें इस प्रकार का हवन किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के अंदर अपनी जिम्मेदारी वहन करते हुए स्वच्छता के लिए कार्य करना चाहिए। इस कार्य के द्वारा इस बात का भी एहसास किया गया है। कि सरकार द्वारा सब जन उपयोगी कार्यों में छात्र अपना नैतिक धर्म मानते हुए देश के भविष्य के लिए सहयोग करते रहेंगे।

error: Content is protected !!