पुष्कर पालिका के 25 वार्डो की लॉटरी निकाली

◆ *कुल 14192 मतदाता मिलकर चुनेंगे पुष्कर पालिका की अगली सरकार , अब चेयरमेन की लॉटरी का बेसब्री से इंतजार ••••*

अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में पुष्कर नगर पालिका के सभी 25 वार्डो की लॉटरी निकलने के साथ ही पुष्कर में निकाय चुनावों की सरगर्मियां शुरू हो गई है । आपको बता दें कि पिछले चुनाव में 20 वार्डो को बढ़ाकर इस बार 25 वार्ड बना दिये गए है । इन सभी वार्डो की लॉटरी आज अजमेर में निकाली गई । जानकारी के अनुसार 10 वार्डो में सामान्य पुरुष , 5 वार्डो में सामान्य महिला , 5 वार्डो में से 3 में ओबीसी पुरुष और 2 ओबीसी महिला , और बाकी बचे 5 वार्डो में 3 एस सी पुरुष और 2 एस सी महिला के लिए लॉटरी निकाली गई । उपखंड कार्यालय पुष्कर के द्वारा घोषित की गई वोटर लिस्ट की यदि हम बात करें तो इस चुनाव में 25 वार्डो के कुल 14 हजार 192 मतदाता मिलकर पुष्कर नगर का आजके पांच सालों तक भविष्य तय करने के लिए सरकार चुनेंगे । खास बात यह है कि इन मतदाताओ में 7 हजार 242 पुरुष और 6 हजार 998 महिला मतदाता शामिल है ।

*25 वार्डो की लॉटरी और मतदाताओ की संख्या ••••*
*वार्ड 1* – एस सी पुरुष – कुल मतदाता 543 – 275 पुरुष , 268 महिला । *वार्ड 2* – एस सी महिला – कुल मतदाता 221 – 111 पुरुष , 110 महिला । *वार्ड 3* – एस सी पुरुष – कुल मतदाता 849 – 410 पुरुष , 439 महिला । *वार्ड 4* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 934 – 489 पुरुष , 445 महिला । *वार्ड 5* – ओबीसी महिला – कुल मतदाता 667 – 339 पुरुष , 328 महिला । *वार्ड 6* – सामान्य महिला – कुल मतदाता 280 – 148 पुरूष , 182 महिला । *वार्ड 7* – सामान्य महिला – कुल मतदाता 843 – 447 पुरुष , 396 महिला । *वार्ड 8* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 872 – 430 पुरुष , 442 महिला । *वार्ड 9* – सामान्य महिला – कुल मतदाता 455 – 230 पुरुष , 225 महिला । *वार्ड 10* – ओबीसी पुरुष – कुल मतदाता 409 – 194 पुरुष , 215 महिला । *वार्ड 11* – एस सी पुरुष – कुल मतदाता 702 – 336 पुरुष , 366 महिला । *वार्ड 12* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 918 – 476 पुरुष , 442 महिला । *वार्ड 13* – सामान्य महिला – कुल मतदाता – 918 – 451 पुरुष , 467 महिला । *वार्ड 14* सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 601 – 297 पुरुष , 304 महिला । *वार्ड 15* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 572 – 305 पुरुष , 267 महिला । *वार्ड 16* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 601 – 298 पुरुष , 303 महिला । *वार्ड 17* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 268 – 129 पुरुष , 139 महिला । *वार्ड 18* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 404 – 218 पुरुष , 186 महिला । *वार्ड 19* – सामान्य महिला – कुल मतदाता 353 – 192 पुरुष , 161 महिला । *वार्ड 20* सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 373 – 209 पुरूष , 164 महिला । *वार्ड 21* – ओबीसी महिला – कुल मतदाता 534 – 281 पुरुष , 253 महिला । *वार्ड 22* ओबीसी पुरुष – कुल मतदाता 298 – 158 पुरुष , 140 महिला । *वार्ड 23* – सामान्य पुरुष – कुल मतदाता 660 – 346 पुरुष , 314 महिला । *वार्ड 24* – ओबीसी पुरुष – कुल मतदाता 321 – 158 पुरुष , 163 महिला । *वार्ड 25* – एस सी महिला – कुल मतदाता 596 – 316 पुरुष , 279 महिला मतदाता है ।

खास बात यह है कि पुष्कर पालिका के 25 वार्डो में कई जगह मतदाताओ की संख्या को लेकर असमानता देखी गई है । कुछ वार्डो में जहां 900 से ज्यादा मतदाता है तो कुछ में महज 250 से भी कम है । आपको बता दें कि 25 में से 4 वार्ड ऐसे है जिनमे 300 मतदाता भी नही है । ऐसे ही 3 वार्ड ऐसे है जिनमे 400 से कम मतदाता है । रोचक तथ्य यह है कि वार्ड नंबर 12 और 13 दोनों में 918 – 918 मतदाता है , ऐसे ही वार्ड नंबर 14 और 16 दोनों में भी बराबर 601 – 601 मतदाता है । यदि हम मतदाताओ की संख्या के हिसाब से देखे तो सबसे कम वार्ड नंबर 2 में 221 मतदाता और सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 4 में 934 मतदाता है । यही वजह है कि अभी से ही कुछ जागरूक लोग मतदाताओ की असमान संख्या का विरोध कर रहे है । उनका कहना है नियमानुसार मतदाताओ की संख्या में केवल 10 प्रतिशत का ही अंतर रखा जा सकता है जब कि यहां तो अंतर कई गुणा ज्यादा नजर आ रहा है । जो सही नही है ।

*फिलहाल वार्डो की लॉटरी के साथ ही पुष्कर में राजनैतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है । चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता आज से अपने अपने वार्ड तय करके दौरा करना शुरू कर देंगे । अब सभी को बेसब्री से इंतजार है तो पालिकाध्यक्ष पद के लिए निकलने वाली लॉटरी का , उसके बाद ही चुनाव की असली रंगत नजर आएगी । क्यों कि फिलहाल पुष्कर में पार्षद पद के कम और चेयरमेन पद के ज्यादा उम्मीदवार घूम रहे है ।*

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!