सुश्री भावना गर्ग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विशेषाधिकारी (परीक्षा)

अजमेर 18 सितम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विशेषाधिकारी (परीक्षा) के पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री भावना गर्ग ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। इस पद पर पूर्व मे कार्यरत अधिकारी श्रीमती नीतू यादव को बोर्ड अधिकारी स्टाफ क्लब की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने कहा कि श्रीमती नीतू यादव ने 6 माह के अपने अल्प कार्यकाल में बोर्ड में अनेक सुधार किये। इनमें वर्ष 2019 की परीक्षाओं का निर्विघ्न संचालन, त्वरित परीक्षा और संवीक्षा परिणामों की घोषणा और सम्बद्धता शाखा में दशकों पुराने रिकार्ड का कम्प्यूटराईजेशन महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि नीतू यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। नव आगुन्तक विशेषाधिकारी भावना गर्ग का भी स्टाफ क्लब द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोर्ड की वित्तीय सलाहकार श्रीमती आनन्द आशुतोष, बोर्ड अधिकारी स्टाफ क्लब के अध्यक्ष-राजेन्द्र गुप्ता, सचिव-राजेन्द्र सक्सेना, उप सचिव-मंघाराम तोलानी, निदेशक परीक्षा-जी.के. माथुर और उपनिदेशक परीक्षा-शिवशंकर अग्रवाल सहित बोर्ड अधिकारी उपस्थित थे।

उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!