स्वस्थ मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक -सिह

अजमेर ! राजस्थान कारागृह प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी सरदार सिंह ने कहा कि स्वस्थ मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है !
श्री सिंह आज महाराणा प्रताप बी ब्लॉक में पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है एवं वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की देखभाल करना जरूरी है।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार महेश चौहान सबा खान सौरभ यादव महाराणा प्रताप नगर बी ब्लॉक विकास समिति के सोनिया शर्मा ,निमेश दवे ,संजीव शर्मा, पुष्पा वर्मा ,रामेश्वर व्यास, जितेन्द्र चारण, सरिता शर्मा, व लक्ष्मीकांत शर्मा ने महाराणा प्रताप नगर में 50 छायादार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण मय. ट्री गार्ड किया।
पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा नौसर स्थित चंद्रवरदाई साहित्य समिति परिसर में सचिव प्रेम राव प्रबंध सचिव बृजेश गौड़ राजकुमार वर्मा बालकृष्ण सोलंकी प्रेम प्रकाश सक्सेना चैन सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया ! परिसर में 50 पौधे फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया।

error: Content is protected !!