दुकानदारों को अब हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे कारोबारियों को पेंशन की बड़ी सौगात दी है| केन्द्रीय श्रम रोजगार राज्य मंत्री भारत सरकार श्री संतोष गंगवार ने किशनगढ़ में पेंशन स्कीम लॉन्च कर दी| प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना एक तरह से छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल है, जिसके तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी| योजना से जुड़ने वाले कारोबारियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए| उन्हें उम्र के आधार पर मंथली 55 रूपये से 200 रूपये का अंशदान करना होगा जो बेहद मामूली होगा|
किशनगढ़ में आयोजित एक समारोह में कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ के द्वारा अजमेर जिले का तीसरा कार्ड किशनगढ़ के कपडा व्यापारी श्री राजकुमार मालाकार को केन्द्रीय श्रम रोजगार राज्य मंत्री भारत सरकार श्री संतोष गंगवार, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, वीएलई समकित जैन, ज्ञानचंद जैन इत्यादि जिला प्रमुख, सभापति, विभिन्न विधायक महोदय के कर कमलो से वितरित किया गया| इस योजना में दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों को हर महीने कम से कम 3,000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी|
केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि पेंशन योजना का फायदा करीब 3 करोड़ खुदरा कारोबारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार करने वालों को मिलेगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में इस योजना की घोषणा की थी| अगले 3 सालों में इस योजना से 5 करोड़ दुकानदारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है|

किसको मिलेगा फायदा?
डेढ़ करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, खुद का काम करने वाले और खुदरा कारोबारियों, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे सभी इस योजना को अपना सकते हैं| प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना का लाभ उन सभी कारोबारियों को मिलेगा जिनका जीएसटी के तहत सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है|

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं| पेंशन योजना में सरकार भी बराबर का योगदान करेगी| योजना का फायदा लेने के लिए नियम को बहुत आसान बनाया गया है| खास बात है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार नंबर और बैंक खाते के अलावा अन्य किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी|

error: Content is protected !!