पुरस्कार वितरण के साथ मेयो का वार्षिकोत्सव संपन्न

अजमेर। पिछले तीन दिन से चल रहे मेयो कॉलेज के 129 वार्षिकोत्सव का रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि डीएलएफ के चैयरमेन के पी सिंह थे, जिन्होंने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रेसिडेंट मेडल फॉर आल राउंड मेरिट 2011-12 समिन भार्गव, 2012-13 नितेश पोडियाल के नाम रहा। प्रिसिंपल मेडल फार एकेडेमिक 2012 मंयक मूर्ति रहे, स्पेशल मेडल फार स्कोरिंग गोविन्द शेखावत, किशनगढ़ मेडल प्रांजल अग्रवाल और बाक्सिंग कप शोभित प्रताप सिंह को प्रदान किया गया। समारोह में कॉलेज का 1987 का बेच पूरे परिवार के साथ शामिल हुआ। कॉलेज प्राचार्य मेजर जर्नल केवीएस लालोतरा ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पूर्व शनिवार शाम मेयो कॉलेज के 129वें सालाना समारोह के अन्तर्गत बीकानेर पवेलियन पर अंग्रेजी नाटक दी वेनेशियन टूवींस की शानदार प्रस्तुति ने ग्रामीण और शहरी परिवेश में रह रहे युवाओं के बीच के अन्तर को दर्शाया। हास्य और रोमांच से भरे नाटक में हर एक किरदार ने अपने रोल केा बखूबी निभाया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष संजय खाती के निर्देशन में आयोजित इस नाटक में दो जुड़वा भाइयों के अलग-अलग परिवेश में पलने और बाद में फिर से मिलन और प्रेम प्रसंग को प्रस्तुत किया गया।
error: Content is protected !!