थैलीसीमिया जागरूकता पखवाड़ा आरंभ

अजमेर। 2 से 16 दिसम्बर तक मनाये जा रहे जन जागरूकता थैलेसिमिया पखवाड़ा का शुभारम्भ संत कंवरराम धर्मशाला में किया गया। इसमे थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों की रक्त जंाचें डॉ. लाल पेथ लेब, नई दिल्ली और सत्यम डाइग्नोस्टिक सेंटर व जेएलएन मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में की गयी। इसमें डाक्टर अशोक तलरेजा और जगदीश माहेश्वरी द्वारा सेवायें दी गयीं। अजमेर रीजन थैलीसीमिया वैलफेयर सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि 9 और 16 दिसम्बर के सभी कार्यक्रम संत कंवरराम धर्मशाला में होंगे। 9 दिसम्बर को सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के थैलेसिमिया विशषज्ञ डॉ. वी के खन्ना, डॉ. चिन्तन सहित अन्य चिकित्सक बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। 16 दिसम्बर को पखवाड़े के समापन पर थैलेसिमिक बच्चों की ड्राइंग और डान्स प्रतियोगिता होगी।
error: Content is protected !!