अजमेर 28 सितंबर 2019 । अग्रोहा युवा सेवा समिति अजमेर द्वारा दिनांक 29 सितंबर को अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सायं काल 6ः00 से आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर के सामने अग्र वैभव यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
समिति के कुंज बिहारी बंसल ने बताया कि इस वैभव यज्ञ में 11000 आहुतियां दी जाएगी जहां सभी अग्र बंधुओं से आग्रह है कि वह अपनी आहुति अवश्य देवें वैभव यज्ञ की समाप्ति के पश्चात जयंती के उपलक्ष में निकलने वाले जुलूस का स्वागत और भगवान अग्रसेन जी की आरती की जाएगी ।
संदीप गोयल
9352004484