झूलेलाल धाम में असू चण्ड महोत्सव कल व परसो

अजमेर, दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में दो दिवसीय असु चण्ड महोत्सव 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा
यह निर्णय पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ट्रस्ट बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर दिनांक 30 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 6:30 बजे आरती 7:30 बजे ढोल बाजे व शहनाई के साथ ध्वजारोहण होगा।
शाम 5:00 से 7:00 बजे तक झूलेलाल मण्डली द्वारा भजन कीर्तन पंजड़े के पश्चात पंचमहाज्योत प्रज्वलित कर आरती होगी व 8:00 बजे बहराणा साहब की नगर परिक्रमा के अंतर्गत ढोल बाजे शहनाई के साथ छेज व डांडिया के साथ दिल्ली गेट दरगाह बाजार क्षेत्र में परिक्रमा करने के बाद रात्रि 10:00 बजे झूलेलाल धाम पर स्थित बालम्बो साहेब (कुआं)पर पंचमहाज्योति का विसर्जन होगा
ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवाणी के अनुसार 1 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक झूलेलाल धाम परिसर में आम भंडारे के प्रसादी का आयोजन होगा रात्रि 8:00 बजे से दीपक केवलरमाणी (दीप कान्हां) म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा पंजड़े, भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी व रात्रि 12:00 बजे पल्लव (अरदास) के पश्चात डांडिया छेज व प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।
ट्रस्ट मीटिंग में दौलतराम पमनानी,शंकरदास बदलानी,ताराचंद लालवानी,हीरानन्द कलवानी,पदमकुमार लखानी आदि उपस्थित थे।

जयकिशन पारवानी
महासचिव ट्रस्ट

error: Content is protected !!