डस्ट एलर्जी व अस्थमा निवारण की दवा का नि:शुल्क वितरण केंप संपन्न

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे डस्ट एलर्जी व अस्थमा निवारण की दवा का नि:शुल्क वितरण केंप संपन्न हुया।
अजयमेरू के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि
सर्दी प्रारंभ होने को है व हमेशा की तरह डस्ट एलर्जी व अस्थमा की दवा का वितरिण दिनांक 29.09.2019 की प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक
वर्धमान कॉम्प्लेक्स, सुंदर विलास, मॉडल स्कुल के सामने, अजमेर मे किया गया ।
अजयमेरू सचिव गजेंद्र पंचोली व पद्मावती सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि अजयमेरू व पद्मावती केंद्र डस्ट एलर्जी व अस्थमा की दवा का वितरण समय समय पर केंप लगा कर करते रहते हैं । ये हमारा 20 वा केंप था ।
पद्मावती केंद्र अध्यक्षा संतोष पंचोली ने बताया कि आज के इस केंप मे 233 मरीजो को दवा वितरित की गयी । अभी तक इस दवा से करीबन 22000 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं ।
विजय जैन पांड्या, राजकुमार गर्ग ने बताया कि ये दवा 53 जड़ी बुटियो को मिला कर बनायी गयी है व और भी कई बीमारियो मे जैसे सर्दी, जुकाम, बलगम, मधुमेह, कोलेस्टेरॉल इत्यादि मे भी कारगर है ।
केम्प मे अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, संतोष पंचोली, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राजेंद्र स्वरुप माथुर, निकिता पंचोली, रविंद्र लोढ़ा, लोकेश जैन सोजतीया, लॉयन राजेंद्र गांधी, लॉयन आभा गांधी, राजकुमार गर्ग, गुंजन माथुर, दिपाली माथुर, इत्यादि उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!