पुष्कर मेले के अवसर पर “आध्यात्मिक यात्रा” के सन्दर्भ में बैठक

विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर पुष्कर मेले के अवसर पर 8 नवंबर को सभी धर्मों के प्रमुख लोगो के द्वारा एवं सभी विभागों द्वारा निकाले जाने वाली “आध्यात्मिक यात्रा” के सन्दर्भ में एस• डी• ओ• पुष्कर देविका तोमर जी की अध्यक्षता में पुष्कर एस• डी• ओ• कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे सभी विभागों के प्रमुखों सहित, धर्म प्रमुखों नें हिस्सा लिया, जिसमे देवस्थान विभाग अजमेर खण्ड अधिकारी श्री गिरीश बच्चानी जी, विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़(र•अ•) के गद्दीनशीन सैयद फख़र काज़मी चिश्ती साहब, ग़रीब नवाज़ सूफी मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष शेखज़ादा ज़ुल्फ़िख़ार चिश्ती साहब, सैयद राग़िब चिश्ती(अधिवक्ता), पुष्कर तहसीलदार, पुष्कर थानाधिकारी इत्यादि लोग मौजूद रहे
बैठक में एस• डी• ओ• पुष्कर देविका जी ने गद्दीनशीन सैयद फख़र काज़मी चिश्ती साहब और शेखज़ादा ज़ुल्फ़िख़ार साहब का बैठक में पधारने पर स्वागत किया
और बैठक में यह निर्णय लिया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस ऐतिहासिक यात्रा में सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी से देश भर में शांति का सन्देश जायेगा और गंगा जमनी तेहज़ीब देखने को मिलेगी

error: Content is protected !!