अजमेर 2 अक्टूबर 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया जहाँ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्या वक्त पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आज से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का आरंभ किया है । श्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमें स्वच्छता का संदेश ,खादी धारण करने का संदेश ,भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश ,प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया है साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी हम सभी से अपील की है जिसमे आमजन अपनी पूर्ण सहभागिता निभा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है और हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए यह संदेश देते हुए आज से इसे उपयोग ना करने की अपील की है । जिसे एक अभियान के रूप में आज पूरे देश में शुरू किया गया है और हम सभी यह प्रण लेते हैं कि हम भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करेंगे इसी क्रम में राजस्थान के प्रत्येक सांसद ने अपने क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की जिसके अंतर्गत आज अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी जी ने पुष्कर ब्रम्हा मंदिर में दर्शन कर और पुष्कर सरोवर की पूजा कर प्लास्टिक मुक्त भारत की शुरुआत की।
गांधी भवन स्थित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, विधायक अनिता भदेल,अजमेर के संघठन प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित , महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा , कँवल प्रकाश किशनानी ,घीसुलाल गढ़वाल ,महामंत्री आनंद सिंह राजावत, डॉ प्रियशील हाडा ,रंजन शर्मा,संदीप गोयल , रमेश शर्मा, सुलोचना शुक्ला ,मुकेश खींची , सोहन शर्मा ,विजय दिवाकर , दीपक सिंह ,रोहित यादव, साकेत बंसल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484