अजमेर, 02 अक्टूबर। गंाधी जयंती के अवसर पर जिले में 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए इनमें 1656 यूनिट रक्त एकत्रा किया तथा 7048 संकल्प पत्रा भरे गए।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अजमेर में 138 यूनिट रक्त तथा 1219 संकल्प पत्रा भरे गए। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय ब्यावर एवं राजकीय ब्लड बैंक परिसर में 223 यूनिट रक्त तथा 611 संकल्प पत्रा, राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में 79 यूनिट रक्त तथा 659 संकल्प पत्रा, राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ एवं राजकीय ब्लड बैंक परिसर में 268 यूनिट रक्त तथा 764 संकल्प पत्रा, राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में 31 यूनिट रक्त तथा 334 संकल्प पत्रा, राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में 59 यूनिट रक्त तथा 721 संकल्प पत्रा, इंजिनीरिंग काॅलेज अजमेर में 98 यूनिट रक्त तथा 500 संकल्प पत्रा, मित्तल ब्लड बैंक परिसर अजमेर में 52 यूनिट रक्त, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में 217 यूनिट रक्त तथा 800 संकल्प पत्रा, पुलिस लाइन अजमेर में 130 यूनिट रक्त तथा 241 संकल्प पत्रा, महिला इंजिनियरिंग काॅलेज में 120 यूनिट रक्त तथा 500 संकल्प पत्रा, होटल मानसिंह पैलेस में 122 यूनिट रक्त तथा 197 संकल्प पत्रा, प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर में 33 यूनिट रक्त तथा 350 संकल्प पत्रा, केन्द्रीय कारागार में 61 यूनिट रक्त तथा 74 संकल्प पत्रा तथा पुष्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 25 यूनिट रक्त तथा 78 संकल्प पत्रा भरवाएं गए।
ब्यावर में 223 यूनिट हुआ रक्तदान
ब्यावर, 02 अक्टूबर। गंाधी जयंती के अवसर पर ब्यावर के राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय तथा राजकीय ब्लड बैंक परिसर में 223 यूनिट रक्त दान हुआ साथ ही 611 व्यक्तियों ने रक्तदान करने के संबंध में संकल्प पत्रा भरा।