माय क्लीन स्कूल की मुहिम में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

अजमेर,3 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 150वीं जन्म तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए माय क्लीन स्कूल संस्था द्वारा आयोजित “थैला बनाओ प्रतियोगिता” का अनूठा आयोजन किया गया जिसमें अजमेर के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह अजमेर क्लब परिसर में श्री अजय विक्रम सिंह सेवा निवृत रक्षा सचिव (भारत सरकार) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। माय क्लीन स्कूल संस्था अजमेर ने स्वच्छता एवम् पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठा व सफल प्रयास करते हुए विभिन्न्न स्कूलों में संपर्क कर बच्चो को अभिभावकों के साथ मिलकर कपड़े के थैले बनाने के लिए प्रेरित किया था। जिसके अंतर्गत अजमेर शहर की 27 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कपड़े के 1462 थैले बनाकर नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त भारत करने का संदेश दिया।

संस्था ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच चयनित थैलों में से एक विजेता व चार उपविजेताओं को “पर्यावरण रक्षक” व “पर्यावरण मित्र” ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अजय विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों व उपस्थित नागरिकों को दैनिक जीवन में पॉलिथीन उपयोग में न लाने की शपथ भी दिलवायी। यह शपथ सभी विद्यालयों में भी बैनर बनाकर संस्था द्वारा उपलब्ध करवायी गई है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. अनंत भटनागर व रमेश ब्रह्मवर नने सभी को संदेश दिया कि जब भी बाजार जाएं तब घर से थैला लेकर निकलें और इन थैलों का उपयोग करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक शिक्षण संस्था को एक 60 लीटर की सिंटेक्स कंपनी का कचरा पात्र भी संस्था द्वारा भेंट दिया गया।

इस अवसर पर माय क्लीन स्कूल के सचिव श्री सुरेश माथुर ने बताया कि यह संस्था 2007 से कार्यरत है तथा मुख्य रूप से स्वच्छता व पर्यावरण के लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

“थैला बनाओ प्रतियोगिता” की चयन समिति ने इस बात का ध्यान रखा कि थैला सुंदरता के साथ काम मे लिए जाने वाले हों। प्रतियोगिता की चयन समिति में श्री रमेश माथुर, अजयविक्रम सिंह श्री दीपक शर्मा एवम् श्री संजय सेठी सम्मानित सदस्य रहे।

इस प्रतियोगिता में बधिर विद्यालय वैशाली नगर अजमेर के राहुलनाथ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर अजमेर की पावनी, एच के एच पब्लिक स्कूल वैशाली नगर अजमेर की लाभान्शी शर्मा, सेंट स्टीफन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर के आरजव जैन, द टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल अजमेर के मयंक, आर्यन पब्लिक स्कूल अजमेर के विवान विजयवर्गीय, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल अजमेर की सान्या जैन, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के ध्रुव सोनी, न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव स्कूल अजमेर की मुस्कान खान, सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की योगिता, तारामणी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की रितिका जांगिड़, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की टीना, डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर के पीयूष पटवा, द्रौपदी देवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की स्नेहा चौरासिया, श्री मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की पायल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अजमेर की रक्षन्दा, ऑल सेंटस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की वंशिका ज्योतिआना, दयानंद बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर के शुभम, ईस्ट पॉइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की माधवी टाक, केंद्रीय विद्यालय 1 अजमेर की खुशी जैन, सेंट जोसफ बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की भार्गवी तोमर, ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की जयलक्ष्मी बालोटिया, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल माकड़वाली अजमेर की पूजा जोधावत, क्वीन मैरी गर्ल्स स्कूल की खुशी सालवी, जैक एंड जिल की इशारा फातिमा, महेश्वरी पब्लिक स्कूलके कार्तिक गोयल तथा सेंट पॉल्स स्कूल के प्रदयनाम सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री के के शर्मा ने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया व बच्चों को इस प्रयास को जारी रखते हुए सभी बच्चों, अभिवावकों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता तंवर ने किया।
(सुरेश माथुर)

error: Content is protected !!