राजस्थान को नेशनल चैम्पियनशिप मे प्राप्त हुए रजत व कास्य पदक

आज दिनांक 09.10.2019 को सायः 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर मे तृतीय रोलर स्केट बॉस्केटबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडीयो को सम्मानित किया गया। राजस्थान टीम की टीम ने अण्डर 11 व अण्डर 14 वर्ग मे द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया।
राजस्थान के महासचिव भूवनेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2019 तक नालन्दा इण्टर नेशनल स्कूल ,गोहाना, सोनिपत मे तृतीय नेशनल रोलर स्केट बॉस्केटबॉल का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता मे राजस्थान के अलावा विभिनन राज्यो से 18 टीमो ने भाग लिया था। राजस्थान कि अण्डर 11 टीम ने अपने पहले मैच मे मध्यप्रदेश को 1-0 अंक से हराया। व दूसरे मैच मे राजस्थान कि टीम ने चण्डीगढ़ को 16-0 अंक से हराया। सेमीफाइनल मैच मे राजस्थान टीम ने कर्नाटक टीम को 4-2 अंक से हराते हुए राजस्थान टीम ने फाइनल मे प्रवेश किया जहां उन का सामना तमिलनाडू से हुआ राजस्थान की टीम को तमिलनाडू से 5-2 अंक से हार का सामना करना पड़ा व इस हार के साथ राजस्थान टीम को रजत पदक से सतोष करना पडा।
अण्डर 14 टीम ने अपने पहले मैच मे तमिलनाडू कि टीम को 2-0 अंक से हराया। दूसरे मैच मै राजस्थान की टीम ने पोण्डिचेरी टीम को 12-2 अंक से हराया। सेमीफाइनल मैच मे राजस्थान की टीम को चण्डीगढ टीम से 12-8 अंक से हार गए। फिर तृतीय स्थान के लिए हुए मैच मे राजस्थान की टीम ने पंजाब टीम को 6 – 3 अंक से हराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज नेशनल प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडीयो का सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मे मुख्य अथिती डॉ. एम.एल. अग्रवाल प्राचार्य एस.पी.सी राजकीय महाविद्यालय की मौजूदगी मे विजेता खिलाडीयो को मैडल प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया व खेल के द्वारा भी राजकीय सेवा मे आने के बारे मे बताया साथ ही अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक होने के लिए शुद्ध आचार विचार रखने व महात्मा गॉधी जी को अपना आदर्श मानते हुए अपने जीवन मे महात्मा गॉधी के विचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस समान समारहो मे निम्न अथिर्ती भी मौजूद थे। म.द.स यूनिवसिटी स्पोट्स सचिव रेणू पूणिया , डॉ. आशा नायर, कोच दिनेश शर्मा व स्वर्ण पदक प्राप्त अन्तराष्टीय खिलाडी किशोर कुमार मारोठियॉ आदी उपस्थित थे।

भूवनेश शर्मा
महासचिव
मो0न0 9024703750

error: Content is protected !!