अग्रवाल समाज अजमेर के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ

अजमेर 10 अक्टूबर- अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी 2019-2022 के चुनाव की प्रक्रिया आज गुरूवार से प्रारम्भ हुई। आज गुरूवार 10 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक हिन्द पेपर मार्ट, जियालाल मार्ग (दैनिक नवज्योति रोड) केसरगंज, अजमेर में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारो ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।
अग्रवाल समाज अजमेर के चुनावों के लिए मनोनित किये गये निर्वाचन अधिकारी श्री रामचरण बंसल व श्री सुरेष अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारो ने निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व सुरेष अग्रवाल के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किये गये जिनमें अध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र अग्रवाल व दिनेष चन्द तायल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप अग्रवाल, नरेन्द्र बंसल व अनिल गोयल, उपाध्यक्ष (महिला) पद के लिए श्रीमती शषी अग्रवाल, उपाध्यक्ष (युवा) पद के लिये पारूल अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल, महासचिव पद के लिए नरेन्द्र बंसल, प्रवीण अग्रवाल व षिवषंकर अग्रवाल, संगठन सचिव पद के लिए राजेन्द्र अग्रवाल, वित्त सचिव पद के लिए प्रवीण अग्रवाल व विनय गुप्ता, सचिव (महिला) तीन पद के लिये अनिता बसंल, बीना गुप्ता व रेणु मित्तल, सचिव (पुरूष) तीन पद के लिये दिनेष गोयल, अरूण गुप्ता, अनिल मित्तल, अषोक गोयल, विनय गुप्ता व अनिल गोयल, सचिव (युवा) पद के लिये पारूल अग्रवाल व गौरव अग्रवाल ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।
बंसल व अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 12ः00 से 1ः00 बजे तक नामांकन पत्रों की जाॅंच की गई जिसमें सभी नामांकन सही पाये गये। इसके पश्चात् दोपहर 1ः00 से 2ः00 बजे तक नाम वापसी के समय में अध्यक्ष पद से दिनेष चन्द तायल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से प्रदीप अग्रवाल व अनिल गोयल, उपाध्यक्ष युवा पद से पारूल अग्रवाल, महासचिव पद से नरेन्द्र बंसल व षिवषंकर अग्रवाल, वित्त सचिव पद से प्रवीण अग्रवाल, सचिव पुरूष पद से दिनेष गोयल, अरूण गुप्ता व विनय गुप्ता तथा सचिव युवा से गौरव अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। इस तरह अग्रवाल समाज अजमेर की वर्ष 2019-2022 की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से चुना जाना तय हो गया जो इस प्रकार है- अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती शषी अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा अंकुर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव महिला अनिता बंसल, बीना गुप्ता व रेणु मित्तल, सचिव पुरूष अनिल मित्तल, अषोक गोयल व अनिल गोयल व सचिव युवा पारूल अग्रवाल जिसकी औपचारिक रूप से घोषणा निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 13 अक्टूबर 2019 रविवार को प्रातः 10ः30 बजे से लक्ष्मी नैन समारोह स्थल, लोहागल रोड, शास्त्री नगर अजमेर में होने वाली अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा (साधारण सभा) की बैठक में विधिवत रूप से की जायेगी।
चुनाव प्रक्रिया के के दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक बी.पी.मित्तल व आर.एस.अग्रवाल, कैलाष चन्द अग्रवाल, सतीष बंसल, अगम प्रसाद मित्तल, कमल किषोर गर्ग, विष्णु मंगल, पीयुष अग्रवाल व मनीष गोयल सहित कई प्रमुख अग्रवाल बन्धुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

(सुरेष अग्रवाल)
निर्वाचन अधिकारी
मो. 9414007775

error: Content is protected !!