पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस (02 ट्रिप) व पुणे-जयपुर-पुणे (01 ट्रिप) किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस (02 ट्रिप) व पुणे-जयपुर-पुणे (01 ट्रिप) किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन जा रहा है।
1. गाडी संख्या 82113/82114, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 82113, पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.19 व 29.10.19 को पुणे से प्रत्येक मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 82114, जयपुर-पुणे सुविधा स्पेषल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.10.19 व 06.11.19 प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी ।
इस सुविधा स्पेशल रेल सेवा की अजमेर मंडल व नजदीकी स्टेशनों से सम्बन्धित समय सारणी-
गाड़ी संख्या 82113, पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल का आगमन/प्रस्थान समय चित्तोड़गढ में 14.10/14.15 बजे (बुधवार), भीलवाड़ा में 15.22/ 15.27 बजे (बुधवार), बिजयनगर में 16.18/16.20 बजे (बुधवार), अजमेर में 18.00/18.13 बजे (बुधवार), किशनगढ में 18.41/ 18.43 बजे (बुधवार) होगा |
गाड़ी संख्या 82114, जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल का आगमन/प्रस्थान समय किशनगढ में 23.38/23.40 बजे (बुधवार), अजमेर में 00.15/00.20 बजे (गुरुवार), विजयनगर में 01.10/01.15 बजे (गुरुवार), भीलवाड़ा में 02.17/02.22 बजे (गुरुवार), चित्तोड़गढ में 03.40/ 03.45 बजे (गुरुवार) होगा |

2. गाडी संख्या 01455/01456, पुणे-जयपुर-पुणे किराया स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 01455, पुणे-जयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.11.19 को पुणे से मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 01456, जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.10.19, बुधवार को जयपुर से 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी ।
इस सुविधा स्पेशल रेल सेवा की अजमेर मंडल व नजदीकी स्टेशनों से सम्बन्धित समय सारणी-
गाड़ी संख्या 01455, पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल का आगमन/प्रस्थान समय चित्तोड़गढ में 14.10/14.15 बजे (बुधवार), भीलवाड़ा में 15.22/ 15.27 बजे (बुधवार), बिजयनगर में 16.18/16.20 बजे (बुधवार), अजमेर में 18.00/18.13 बजे (बुधवार), किशनगढ में 18.41/ 18.43 बजे (बुधवार) होगा |
गाड़ी संख्या 01456, जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल का आगमन/प्रस्थान समय किशनगढ में 23.38/23.40 बजे (बुधवार), अजमेर में 00.15/00.20 बजे (गुरुवार), विजयनगर में 01.10/01.15 बजे (गुरुवार), भीलवाड़ा में 02.17/02.22 बजे (गुरुवार), चित्तोड़गढ में 03.40/ 03.45 बजे (गुरुवार) होगा |
दोनों स्पेशल रेलसेवाओं में 02 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें तथा दोनों रेल सेवाएँ मार्ग के लेनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड , सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जोरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तोड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ तथा फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी |

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर मंडल

error: Content is protected !!