मलबा उठाने में भारी भ्रष्टाचार

प्रताप यादव
दरगाह बाईपास रोड पर तारा शाह बाबा की मजार के पास जहां पहाड़ी का मलवा गिरा था व पूरा रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था ।
वहां के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के माध्यम से 12 लाख 20 हजार रुपए का सड़क पर बरड़ा बिछाकर आवागमन दुरुस्त करने हेतु व साइड में से पानी निकालने हेतु उचित व्यवस्था करने का टेंडर हुआ था ।
लेकिन जिस प्रकार मलबा उठाने में हुए भारी भ्रष्टाचार को नए टेंडर में एडजस्ट करके स्वीकृत राशि को समायोजित करने का षड्यंत्र चल रहा है, वह दुखद है ।
वर्तमान में बरडा की जगह बरसात से बहकर आए मलबे को पतली पतली परत बिछाकर व उस पर रोड रोलर घुमाकर खानापूर्ति की जा रही है जिससे यह कार्य एक माह भी नहीं चल पाएगा ।
डाले गए मलबे की फोटो सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता को समय रहते भेज दी गई थी । सहायक अभियंता ने तीन चार बार मौके पर आने हेतु कहा लेकिन एक बार भी नहीं आये । इससे स्पष्ट होता है कि उनकी ठेकेदार से मिलीभगत है ।
प्रताप सिंह यादव,
उपाध्यक्ष ,
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ,
अजमेर ।
9929533341

error: Content is protected !!