देवनानी ने बताया कि वार्ड 59 स्थित चित्रकूट काॅलोनी व बालाजी नगर में 15 लाख की राशि से नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। फायसागर रोड बोराज स्थित राणा का तालाब क्षेत्र में सड़क, नाली निर्माण हेतु एडीए द्वारा 15 लाख स्वीकृत किये गये है साथ ही वार्ड 60 स्थित मित्र नगर व अलखनन्दा काॅलोनी में सड़क निर्माण हेतु 10 लाख रूपये स्वीकृत किये है।
इसके अतिरिक्त एडीए की बी.के.कौल नगर योजना में नालियों का निर्माण व मरम्मत कराये जाने के लिए भी 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।