अग्रवाल बन्धुओं ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा राज्य मंत्री का किया स्वागत

अजमेर 23 अक्टूबर ( ) राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर पिछड़े स्वर्ण वर्ग के लोगों को दिए जा रहे 10% आरक्षण के लिए बनाए जाने वाले E W S सर्टिफिकेट में आ रही जटिलताओं को दूर करने के लिए इस प्रावधान में से भूमी व भवन सम्बन्धी शर्त हटा कर सरलीकरण करने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन “पूर्वी राजस्थान” इकाई के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्दंनारायण जी अग्रवाल के आव्हान पर आज 23 अक्टूबर बुधवार को राजस्थान के 16 जिलों के प्रमुख अग्रवाल बन्धुओं ने मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया, इसके पश्चात सभी अग्रवाल बन्धुओं ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष जी गर्ग के गांधी नगर स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर श्री गर्ग का भी स्वर्ण आरक्षण की जटिलताओं को समाप्त कराने के लिए किए गए प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। अजमेर से गये प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत व मंत्री श्री सुभाष गर्ग को अग्रवाल समाज अजमेर की पत्रिका ” अग्रदीप” की प्रति भी भेंट की।
इस कार्यक्रम में अजमेर से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामंत्री पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री नरेन्द्र बंसल, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल,युवा शाखा के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, संरक्षक हेमन्त तायल, उपाध्यक्ष दीपक बंसल आदि मौजूद थे
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के साथ अजमेर से प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे कोटा से प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दनारायण अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झण्डी प्रसाद हिम्मतरामका,युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, पी पी गुप्ता सहित सीकर, झुंझनु,कोटा, बून्दी, बारां,टोंक,सवाईमाधोपुर,भरतपुर, जयपुर व अन्य कई जिलों से प्रदेश व जिला पदाधिकारी शामिल थे।

(शैलेन्द्र अग्रवाल)
जिला महामंत्री
9414280962, 7891884488

error: Content is protected !!