महिला कर्मचारी के साथ एईएन द्वारा कथित बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ा

विधुत्त कर्मचारी आरोपी एईएन के पक्ष में हुए लामबंद, महिला कर्मचारी पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप !*
*कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि महिला कर्मचारी स्टोर कीपर है जो डेली अप डाऊन करती है और कार्य के प्रति कोताही बरतती है, एईएन ने उलाहना दिया तो महिला कर्मचारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया*

केकड़ी विधुत्त विभाग को न जाने किसकी नजर लग गई है कि किसी न किसी घटना के चलते यह महकमा सुर्खियों में बना हुआ है। अभी गत महीनों ही एक बाबू समरथ नाथ उपभोक्ता से रिश्वत लेने के आरोप में वीडियो वायरल हो जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था। वहीं कल विधुत्त विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने उससे बदसलूकी करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में विभाग के सहायक अभियंता सुनील बंसल पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके विरोध में आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की केकडी शाखा की कर्मचारी यूनियन द्वारा यहां रैली निकालकर महिला कर्मचारी पर झूठे आरोप में सहायक अभियंता को फंसाने के आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में विधुत्त वितरण निगम के सभी कर्मचारी एईएन बंसल के पक्ष में लामबंद हो गए हैं जिसकी वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया है। ज्ञापन में कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकडी के कार्यालय में कार्यरत एईएन सुनील कुमार बंसल के खिलाफ वाणिज्यिक सहायक द्वितीय के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा द्वेषता पूर्वक अनुसूचित जाति एवं उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए केकडी पुलिस थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एईएन बंसल के खिलाफ महिला कर्मचारी द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखाने पर विधुत्त कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिसके चलते आज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकडी, सावर, बघेरा, जूनिया, कादेड़ा, सापला क्षेत्र के विद्युत कर्मियों ने तहसीलदार एवं पुलिस उपअधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर महिला कर्मचारी द्वारा पुलिस थाने में कराये गये झूठे मुकदमे में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान विधुत्त विभाग की अन्य महिला कर्मचारी भी मौजूद थी जिन्होंने भी ज्ञापन के दौरान तहसीलदार को बताया कि एईएन बंसल चरित्रवान अधिकारी हैं जिन पर उक्त महिला कर्मचारी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। ज्ञापन देने आए कर्मचारियों ने बताया कि महिला कर्मचारी के पास स्टोर कीपर का चार्ज है जो अपने कार्य के प्रति लापरवाह है तथा वह यहां मुख्यालय पर न रहकर डेली अप-डाऊन करती है, जिसकी वजह से देर-सवेर स्टोर से किसी भी विधुत्त उपकरण जरूरत पड़ने पर वह उपलब्ध नहीं हो पाता। वहीं महिला कर्मचारी डेली अप-डाऊन के चक्कर में विधुत्त कार्यालय से निर्धारित समय से जल्दी निकल जाती है। एईएन बंसल व कर्मचारियों ने बताया कि महिला कर्मचारी की गैर मौजूदगी में आये दिन स्टोर से सामान नहीं निकल पाता और विधुत्त उपकरण के अभाव में रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होते हैं। महिला कर्मचारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से सहायक अभियंता सुनील कुमार बंसल ने निगम कर्मचारियों के समक्ष उसे कई बार चेतावनी देते हुए मौखिक आदेश भी दिए लेकिन महिला कर्मचारी ने विभाग के एईएन की एक ना सुनी। हाल ही में 18 अक्टूबर को धुंधरी फीडर का ट्रांसफार्मर जल गया इस कारण शाम के समय स्टोर की चाबी की आवश्यकता थी किंतु महिला कर्मचारी बिना बताए कार्यालय को छोड़ कर चली गई और ना ही विभागीय अधिकारियों के फोन अटेंड किया। इस पर एईएन बंसल द्वारा उसे उलाहना देने पर महिला कर्मचारी भड़क गई। इसके बाद महिला कर्मचारी अपने पति के साथ मिलकर सहायक अभियंता सुनील कुमार बंसल के खिलाफ केकडी थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जिससे सहायक अभियंता मानसिक अवसाद में है। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस मामले की जांच निष्पक्षता से करे और झूठे मुकदमे में फंसाने पर महिला कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करे। कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि महिला कर्मचारी झूठे मुकदमे में अन्य किसी कर्मचारी को भी फंसा सकती है, कर्मचारी इस आशंका के चलते सहमें हुए हैं। ज्ञापन देने वालों में यूनियन पदाधिकारी रणजीत सिंह, सतवीर सिंह हाड़ा, विनोद जोशी, बबलू राम गुर्जर, मनीष जांगिड़, पवन कुमार प्रजापत, सीताराम कुमावत, सी पी शर्मा, संतोष कुमारी राव, सोदरा देवी, लाली देवी, लादूराम मालाकर, चंद्रदीप सिंह, संजय कुमार माली, नरोत्तम सिंह, नाथूलाल, भंवरलाल, तपेंद्र सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

*ब्लॉग : तिलक माथुर 9251022331*

error: Content is protected !!