राज्यपाल कलराज मिश्र का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर 29 अक्टूबर । राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार 30 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचंेगे। वे यहां प्रातः 11 बजे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। श्री मिश्र इसके पश्चात महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। वे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानन्द सरस्वती विषयक राष्ट्रीय काॅफ्रेंस में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे यहां कुछ देर विश्राम करने के पश्चात वे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगें ।

राज्यपाल की प्रस्तावित यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 29 अक्टूबर । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की बुधवार 30 अक्टूबर को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राज्यपाल की इस प्रस्तावित यात्रा के लिए बांदर सींदरी से प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के लिए किशनगढ़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री देवेन्द्र कुमार तथा तहसीलदार श्री मोहन सिंह राजावत, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से विश्वविद्यालय एवं सर्किट के लिए अजमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्तिका शुक्ला, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह तथा अजमेर तहसीलदार श्रीमती प्रीति चैहान एवं सर्किट हाउस के लिए स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डाॅ. अनुपमा टेलर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!