दीपावली पर किया गया बस्तियों में मिठाई वितरण कार्यक्रम

दीपावली के शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से असक्षम लोगों के चेहरों पर ख़ुशी लाने के उद्देशय से डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा 50 किलो मिठाई का वितरण अजमेर शहर में किया गया | अजमेर में मिठाई का वितरण परबतपूरा सेठी कॉलोनी स्थित बस्ती में, जी सी ए कॉलेज के सामने, मित्तल हॉस्पिटल के पास, पंचशील, वैशाली इन स्थानों पर किया गया | ललित खत्री द्वारा बताया गया की विगत 5 वर्षों से डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ 50 केजी हैप्पीनेस नाम से दीवाली के दिन मिठाई वितरण का कार्यक्रम कर रहा है | इस बार अजमेर के अतिरिक्त कोटा, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में भी 50 केगी हैप्पीनेस मिठाई वितरण कार्यक्रम किया गया | संस्था द्वारा इस वर्ष कुल 350 किलो मिठाई का वितरण किया गया | इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य यह है की जो लोग इस खुशियों और समृद्धि के त्योहार को उतनी सम्पन्नता से साथ मना पाने में असमर्थ है उनको कुछ हद तक शहर की बड़ी मिठाई की दुकानों से मिठाई ले कर उनको भी इस खुशियों के त्यौहार का अहसास करवाया जा सके |
अजमेर में मिठाई वितरण के समय प्रतीक जोशी, जतिन, अनुपम, कुलदीप सिंह, डिंकी मोटवानी, सौरभ शर्मा, अभिनन्दन पारीक, विक्की एवं अन्य संस्था के सदस्य मौजूद रहे |

error: Content is protected !!