सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा 28 अक्टूबर 2018 से 02 नवम्बर 2018 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 01.11.19 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पोर्च में आबू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी रेलवे स्कूल के छात्र कलाकारों द्वारा सर्तकता विषय पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
आबू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी रेलवे स्कूल के कलाकारों ने शिक्षक श्री चन्द्र प्रकाश चौहान के कुशल निर्देशन में ‘‘भ्रष्टाचार हटाओ” शीर्षक के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यालयों व अन्य सार्वजानिक स्थानों पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर सटीक व्यग्ंय किया गया। मंचित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि देश में भ्रष्टाचार रूपी बिमारी का संक्रमण अपनी चरम सीमा पर है जिसका शीघ्र उपचार किया जाना अति आवश्यक है। नुक्कड़ नाटक की टीम को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल व संजीव कुमार द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल व संजीव कुमार ने पुरस्कार व मैडल देकर सम्मानित किया |

व. .जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!