जायरीन वाहनों को टोल टैक्स एवं मेला कर मुक्त किया जाये

सेवा में,
श्री अशोक जी गहलोत,
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
जयपुर ।
विषय :- ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स की व्यवस्थाओं के क्रम में।
महोदय,
निवेदन है कि महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 808 वां सालाना उर्स आगामी फरवरी 2020 के आखरी सप्ताह में मनाया जाना है जिसमें देश-विदेश के लाखों जायरीन जियारत के लिए अजमेर आते है। यह उर्स 15 दिनों तक चलता है। उर्स में आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए निजी वाहनों व प्राइवेट बसों से आने वाले जायरीन वाहनों को टोल टैक्स एवं मेला कर मुक्त किया जाये जिससे अधिक से अधिक जायरीन उर्स में हिस्सा ले सकें। साथ ही साथ उर्स के दौरान हर रोज एक राज्य सरकार का मंत्री दौरा कर उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लें जिससे आने वाले जायरीनों को राहत मिल सके।
भवदीय

दिनांक :- 4 नवम्बर 2019
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब

error: Content is protected !!