चुनाव के मध्यनजर जमा कराने होंगे हथियार

अजमेर, 5 नवम्बर। नगरीय निकायों के चुनावाें के दौरान समस्त शस्त्रधारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस थाने में जमा कराने होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में ब्यावर, पुष्कर एवं नसीराबाद नगरीय निकायों के चुनाव होने जा रहे है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की दृष्टि से क्षेत्र में निवासित समस्त लाईसेंसी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने होंगे। साथ ही ऎसे शस्त्र लाईसेंस धारक जो एस 4 श्रेणी के मतदान केन्द्रों में निवास करते है। उनके शस्त्र मय एम्युनेशन जमा कराने होंगे।

बाराबफात की व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित
अजमेर, 5 नवम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सिंधी की अध्यक्षता में मंगलवार को बाराबफात की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बाराबफात के दौरान किए जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जुलूस मार्ग की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। नगर निगम द्वारा बेसहारा जानवरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस विभाग कानून एवं व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगा। समस्त विभाग अपने सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन करेंगे। आगामी 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अन्दरकोट से जुलूस आरम्भ होगा। यह निजाम गेट, दरगाह बाजार, मोतीकटला, धानमण्डी, देहली गेट एवं गंज होते हुए बारादरी पहुंचेगा। समस्त क्षेत्र में माकुल प्रशासनिक व्यवस्थाएं अंजाम दी जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान, दरगाह सीओ श्री सुरेन्द्र सिंह, अंजुमन के श्री अब्दुल जर्रार चिश्ती, श्री सफीकर रहमान, पार्षद श्री रईज अहमद, जुलूस संयोजक श्री शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री अश्फान खान, श्री एस.एम.अकबर सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के संबंध में बैठक 6 को
अजमेर, 5 नवम्बर। कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के संबंध में संभागीय आयुक्त श्री एन.एल.मीना की अध्यक्षता में बुधवार 6 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!